DGIPR मनदीप सिंह बराड़ का सकारात्मक कदम, स्पीकर से पत्रकारों की करवाई बातचीत

Edited By Manisha rana, Updated: 20 Feb, 2024 05:51 PM

positive step by dgipr mandeep singh brar

विधानसभा प्रेस गैलरी में लगे शीशों से पत्रकारों को आ रही दिक्कत के मुद्दे पर DGIPR मनदीप सिंह बराड़ द्वारा तात्विक,साकारत्मक कदम उठाते हुए स्पीकर हरियाणा विधानसभा ज्ञान चन्द गुप्ता से पत्रकारो की बातचीत करवाई गई।

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): विधानसभा प्रेस गैलरी में लगे शीशों से पत्रकारों को आ रही दिक्कत के मुद्दे पर DGIPR मनदीप सिंह बराड़ द्वारा तात्विक,साकारत्मक कदम उठाते हुए स्पीकर हरियाणा विधानसभा ज्ञान चन्द गुप्ता से पत्रकारो की बातचीत करवाई गई। स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता द्वारा पत्रकारों से प्रेस गैलरी में किसी प्रकार की सुरक्षा की चूक नही होगी का लिखित आश्वासन पत्रकारों से ले शीघ्र प्रेस गैलरी से शीशे हटाने का वायदा किया। मनदीप बराड़ के सार्थक प्रयासों की मीडिया कर्मियों ने की सराहना की है।

विधानसभा सदन के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी सदन में एक प्रस्ताव रखा कि सामाज के चौथे स्तम्भ व जनप्रतिनिधियों में इस प्रकार की दूरी नही होनी चाहिए।यह शीशे प्रेस गैलरी से तुरंत हटाये जाए।विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी विधानसभा के अधिकारियों को इसे हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

विधानसभा की मीडिया गैलरी में बने टेबल्स के सहारे शीशे 6-6 फुट खड़ी कर दीवार बना दी गयी थी।आज सत्र शुरू होते ही पत्रकारों ने जब देखा तो नाराजगी झलकने लगी।सभी एक साथ चर्चा कर नाराजगी जताने लगे। डी जी आई पी आर मनदीप सिंह बराड़ जो प्रेस गैलरी में मौजूद थे,उन्होंने 22 मिंट तक सारी परेशानी पूछी,समझी व हल करवाने के प्रयास में स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के पास पहुंचे।वहां विचार विमर्श के बाद उन्होंने प्रेस गैलरी के पुराने सदस्यों को स्पीकर रूम में बुलवाया।कुछ देर बाद हल निकल आया ।स्पीकर ने प्रेस गैलरी की सुरक्षा का जिम्म पत्रकारों को रखने के लिए लिखित गारंटी देने को कहा।विधानसभा प्रेस गैलरी के पूर्व में सचिव रहे चन्द्र शेखर धरणी ने कहा कि जब से हरियाणा बना है तब से आज तक मीडिया की तरफ से कोई चूक नही हुई।निश्छल भटनागर ने कहा कि पत्रकारों की गैलरी में कोई शरारती तत्व घुस ही नही सकता।दीपक बंसल ने कहा कि सभी अपना काम करते हैं और चले जातें है।यहां सुरक्षा पर सवाल खड़ा ही नही हो सकता।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!