Charkhi Dadri में प्रदूषण का स्तर रहा 333 AQI, हवा की गुणवत्ता बेहद खराब...लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी

Edited By Manisha rana, Updated: 22 Nov, 2024 12:19 PM

pollution level in charkhi dadri was 333 aqi

एनसीआर सहित चरखी दादरी जिला में ग्रेप 4 लगने के बाद भी प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दादरी में प्रदूषण का स्तर जहां 300 पार हो गया है।

चरखी दादरी (पुनीत) : एनसीआर सहित चरखी दादरी जिला में ग्रेप 4 लगने के बाद भी प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दादरी में प्रदूषण का स्तर जहां 300 पार हो गया है। वहीं बढ़ता प्रदूषण श्वास मरीजों की परेशानियां बढ़ा रहा है। अस्पतालों में मरीजों की उमड़ भीड़ रही है और मरीजों को कतार में लगकर इलाज मिल रहा है। अस्पतालों में आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत के मरीज बढ़े हैं। वहीं हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को स्वास्थ्य के आवश्यक टिप्स दिए जा रहे हैं।

दादरी में शुक्रवार को AQI पहुंचा 333

बढ़ते प्रदूषण से दादरी जिले के अस्पतालों में मरीज बढ़ गए हैं। वायरल बुखार, नजला, जुखाम के साथ सांस और आंखों की जलन के मरीज बढ़ रहे हैं। मरीजों को ओपीडी में कतार में लगकर उपचार मिल रहा है। चिकित्सक मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दे रहे हैं। दादरी में शुक्रवार को एक्यूआई 333 तक पहुंच गया है। सुबह के समय धुंध छायी रहती है और शाम को भी मौसम धुंध का रहता है। जिस कारण मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हो गया है। अस्पतालों में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों की आंखों में जलन के मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सांस के मरीजों को भी प्रदूषण के कारण दिक्कतें हो रही है।

कार्यवाहक सीएमओ राजविरेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पतालों में स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत लेकर मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिन्हें आवश्यक टिप्स दिए जा रहे हैं। गले में खरास, आंखों में जलन संबंधित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। सभी मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिए जा रहे हैं। प्रदूषण में सांस के मरीज भी सचेत रहें। वहीं विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का लोगों को पालन करना चाहिए।


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!