Edited By Gourav Chouhan, Updated: 10 Nov, 2022 06:07 PM

विज ने दो टूक कहा कि कांग्रेस के चाहने से कमल के फूल उगना बंद थोड़ा हो जाएंगे, यह अपना अलौकिक स्वरूप बिखेरते रहेंगे।
अंबाला/चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किए गए जी-20 के लोगो में कमल के फूल का इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस और भाजपा में जंग छिड़ गई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा इसे लेकर आपप्ति जताई गई, जिसके जवाब में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मोर्चा संभालते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया है। विज ने दो टूक कहा कि कांग्रेस के चाहने से कमल के फूल उगना बंद थोड़ा हो जाएंगे, यह अपना अलौकिक स्वरूप बिखेरते रहेंगे।
ट्वीट कर दिया कांग्रेस नेता की आपत्ति का जवाब
हर मुद्दे पर बेबाक तरीके से अपनी राय रखने वाले गृह मंत्री विज ने इस मामले में भी एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, “कमल का अलौकिक फूल भारत की संस्कृति से जुड़ा है। भाजपा ने इसे अपना चुनाव चिन्ह बना लिया तो कांग्रेस के चाहने से कमल के फूल उगना थोड़ा बंद हो जाएंगे। यह अपना अलौकिक स्वरूप बिखेरते ही रहेंगे।“
जयराम रमेश ने लोगो में कमल का इस्तेमाल करने पर उठाए थे सवाल
दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने जी-20 लोगो में कमल का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि, “नेहरू के समय में बहुत सारे लोग यह दबाव बना रहे थे कि कांग्रेस के झंडे को ही राष्ट्रीय झंडा घोषित कर दिया जाए, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यह चौंकाने वाली बात है, लेकिन अब हम जानते हैं कि मिस्टर मोदी और भाजपा बेशर्मी के साथ खुद के प्रचार का कोई अवसर नहीं छोड़ेंगे।’’

पीएम मोदी ने मंगलवार को जारी किया था जी-20 का लोगो
दरअसल भारत की अगुवाई में दुनिया के सबसे संपन्न 20 देशों के समूह (G-20) की अगले वर्ष होने वाली बैठक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ही सम्मेलन का लोगो, थीम और वेबसाइट जारी किए थे। लोगो में खिलता हुआ कमल दिखाने को लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि “यह लोगो मौजूदा विश्व में उम्मीद को दिखाता है। चाहे हालात कितने भी खराब हो, कमल जरूर खिलता है। अभी दुनिया में कई समस्याएं हैं, लेकिन हम उन्नति करेंगे और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाएंगे।“
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)