KARNAL: बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी निर्देश, ई-रिक्शा व ऑटो में स्कूली बच्चे बैठाने पर वाहन जब्त करेगी पुलिस

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 25 Jul, 2024 09:36 AM

police will seize vehicles if school children are seated in e rickshaws

जिला सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। पिलानी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठाने वाले ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के चालान किए जाएं।

करनाल: जिला सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। पिलानी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठाने वाले ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के चालान किए जाएं। बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अगर वाहन सड़कों पर चलने लायक नहीं या अधूरे दस्तावेजों मिलते हैं तो वाहन को जब्त कर लिया जाए। पुलिस सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से भी ई-रिक्शा व ऑटो पर निगरानी रखे। अतिरिक्त उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ई-रिक्शा चालकों को जागरूक करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एस.डी.एम. के साथ मिलकर बैठक करें। 

समिति के एक सदस्य ने रात को नमस्ते चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा पशुओं के आने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इसके कारण हादसे का अंदेशा रहता है। इस पर ए.डी.सी. ने एन.एच. अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहर के मुख्य चौराहों व सड़कों पर लगे खराब सी.सी.टी.वी. कैमरों को भी जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए।

हादसों को रोकने के लिए सांकेतिक बोर्ड जरूरी

जून 2022 में 69, 2023 में 83 और 2024 में 59 दुर्घटनाएं हुईं। इनमें क्रमश: 34, 18 और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जबकि जून 2022, 23 और 24 में क्रमश: 40, 24 और 18 लोगों की मौत हुई। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने पी.डब्ल्यू.डी. डिवीजन नंबर-1 के कार्यकारी अभियंता को रंबा गांव में मां वैष्णो देवी मंदिर के पास तीव्र मोड़ पर साइन बोर्ड लगवाने, उचाना पी.एन.बी. से धोलगढ़ रोड पर खुले सीवरेज को ढंकने, मोहिदीनपुर से चूड़ीपुर रोड पर गड्ढे भरवाने तथा तरावड़ी बूथ (एन.एच.-44) के किनारे सूखे पेड़ व घरौंडा की अशोका कालोनी में रोड के बीच लगे सफेदे के पेड़ हटवाने के निर्देश जिला वन अधिकारी को दिए। 

इसके अलावा पी.डी. एन.एच.-709ए विभाग के अधिकारियों को ताऊ देवी लाल चौके से मेरठ रोड पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र को दर्शाने वाले साइन बोर्ड, बलड़ी बाईपास शराब ठेके के पास ट्रैफिक लाइट लगाने तथा टूटी व खुली सीवरेज लाइन को ठीक करने के निर्देश दिए। 

पिछली बैठक में डी.एस.पी. ट्रैफिक  द्वारा एन.एच.-709ए पर जुंडला में गति अवरोधक बनाने की मांग पर  एन.एच. अधिकारी ने बताया कि एन.एच. से जुड़ी सड़क पर इसे बनवा दिया जाएगा। इस दौरान पिछली बैठक के लंबित एजैंडों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर असंध के एस.डी.एम. वीरेंद्र ढुल, घरौंडा के राजेश सोनी, रोडवेज  महाप्रबंधक कुलदीप, आर.टी.ए. अधिकारी विजय देशवाल, समिति सदस्य प्रमोद गुप्ता, संदीप लाठर सहित करीब एक दर्जन विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

ओवरलोड वाहनों के 257 चालान कर जुर्माना ठोका

पुलिस विभाग द्वारा अप्रैल-जून तक किए गए चालान की जानकारी दी गई। बताया गया कि अप्रैल में सड़क नियमों का उल्लंघन करने वालों से 17,44,400, मई में 7,35,100 और जून 2024 में 7,60,600 रुपए की राशि वसूल की गई। 

इसी प्रकार अप्रैल में आर.टी.ए. द्वारा ओवरलोड वाहनों के 257 चालान कर 92,71,500, मई में 189 चालान कर 90,77,500 और जून में 202 चालान काटकर 96,76,500 रुपए की राशि वसूली गई। 

बिना हैल्मेट के अप्रैल में 2766, मई में 16 और अप्रैल में 69 चालान किए गए। आई.डी.टी.आर. (इंस्टीच्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च) में मई में 155 और जून में 154 लोगों ने ट्रेनिंग के लिए पंजीकरण कराया जिसमें से क्रमश: 162 और 134 ने ट्रेनिंग पूरी की। आर.टी.ए. कार्यालय द्वारा मई में 159 और जून में 63 हैवी ड्राइविंग लाइसैंस जारी किए गए तथा क्रमश: 32 और 31 लाइसैंस का नवीकरण किया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!