Edited By Gourav Chouhan, Updated: 01 Mar, 2023 05:46 PM

सरपंचों ने 1 मार्च को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी थी। सरपंचों ने आज पंचकूला में एकत्रित होकर चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास का घेराव किया...
पंचकूला : ई-टेंडरिंग को लेकर पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे सरपंचों ने 1 मार्च को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी थी। सरपंचों ने आज पंचकूला में एकत्रित होकर चंडीगढ़ स्थित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास का घेराव किया। सरकार की तरफ से सरपंचों को मनाने की कोशिश नाकाम रही। सीएम के OSD भूपेश्वर दयाल से बातचीत में कोई सहमति नहीं बनी क्योंकि सरपंच एसोसिएशन ई-टेंडरिंग रद्द करने की मांग पर अड़ा रहा।
इस दौरान पुलिस और सरपंचों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की और लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारी सरपंचों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बताया जा रहा है कि इसमें कई सरपंच घायल हो गए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी ई-टेंडरिंग व राइट-टू-रीकॉल को रद्द करने से साफ इनकार कर दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)