Edited By Manisha rana, Updated: 05 Mar, 2025 09:07 AM

क्या आपके भी वाहन का चालान कटा है और आपने चालान की राशि जमा नहीं करवाई है तो ये खबर आपके लिए है। हरियाणा के फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस पुराने चालान का राशि भुगतान ना करने वाले वाहनों की तलाश कर रही है।
फरीदाबाद : क्या आपके भी वाहन का चालान कटा है और आपने चालान की राशि जमा नहीं करवाई है तो ये खबर आपके लिए है। हरियाणा के फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस पुराने चालान का राशि भुगतान ना करने वाले वाहनों की तलाश कर रही है। जिन वाहनों ने तय समय में अपने पुराने चालान राशि का भुगतान नहीं किया है उनको पुलिस ढूंढ कर राशि जमा करा रही है।
95 वाहन चालकों ने मौके पर दी चालान की राशि
बताया जा रहा है कि मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद में अलग-अलग जगह पर 3503 वाहनों को चैक किया। पुलिस को चैकिंग के दौरान पता चला कि इनमें से 762 वाहनों का चालान कटा हुआ है। लेकिन उसको तय समय में भरा नहीं गया है। जिसके बाद वाहन मालिकों को चालान की राशि को जमा करवाने के लिए आदेश दिए गए। इस दौरान मौके पर ही 95 वाहन चालकों ने चालान की राशि का भुगतान कर दिया।
चालान की राशि न भरने पर वाहनों के कब्जे में लेगी पुलिस
वहीं ट्रैफिक पुलिस ACP जसलीन कौर ने बताया कि जिन वाहन मालिकों ने तय समय के अन्दर चालान की राशि का भुगतान नहीं किया है। पुलिस ने उनको राशि का भुगतान करने के के आदेश दिए है, अगर इसके बाद भी वो चालान की राशि नहीं भरते है तो पुलिस उनके वाहनों को कब्जे में लेना शुरू कर देगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)