खान कॉलोनी में हिंदू संगठनों का हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान, जिले में धारा 144 लागू

Edited By Saurabh Pal, Updated: 21 Aug, 2023 04:23 PM

police implemented section 144 in sonipat district

नूंह हिंसा के बाद से ही सोनीपत पुलिस अलर्ट मोड में है। जिले में सोमवार को एक बार फिर धारा 144 लगा दी गई है, क्योंकि 22 अगस्त को सोनीपत में स्थित खान कॉलोनी में हिंदू संगठनों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया गया था। जिसे देखते हुए...

सोनीपत( सन्नी मलिक): नूंह हिंसा के बाद से ही सोनीपत पुलिस अलर्ट मोड में है। जिले में सोमवार को एक बार फिर धारा 144 लगा दी गई है, क्योंकि 22 अगस्त को सोनीपत में स्थित खान कॉलोनी में हिंदू संगठनों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया गया था। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई गई है। लेकिन हिंदू संगठनों ने धारा 144 का विरोध किया है। उनका कहना है कि खान कॉलोनी में स्थित हनुमान मंदिर के अंदर वह हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करेंगे।

PunjabKesari

नूंह हिंसा के बाद सोनीपत में अलग-अलग स्थानों पर हिंदू संगठनों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा चुका है। अब 22 अगस्त को खान कॉलोनी में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान हिंदू संगठनों द्वारा किया गया है। जिसे देखते हुए प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है। प्रशासन द्वारा सोनीपत शहर में धारा 144 लगा दी गई है। जिसके बाद हनुमान चालीसा पाठ के लिए हिंदू संगठन आज सोनीपत पुलिस कार्यालय पहुंचे। हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि धारा 144 लगाना बहुत गलत है। हमारे संगठन के लोग बड़े शांतिपूर्ण तरीके से पहले भी हनुमान चालीसा का पाठ कर चुके हैं, कल खान कॉलोनी के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ करने का ऐलान किया गया है। हिंदू संगठन के लोग धारा 144 का विरोध करते नजर आए। उन्होंने कहा है कि वह कल मंदिर के अंदर इकट्ठे होकर हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करेंगे, क्योंकि विशेष समुदाय के लोग कहीं भी सड़क पर कुछ करते हैं तो उन पर कोई धारा लागू नहीं होती। लेकिन हमारे हनुमान चालीसा पर धारा 144 क्यों लगाई गई है।

वहीं मामले में जानकारी देते हुए एसीपी नरसिंह ने बताया कि सोनीपत में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ संदिग्ध इनपुट मिले हैं, जिनकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। धारा 144 के तहत एक जगह पर 5 से ज्यादा आदमी इकट्ठे नहीं हो सकेंगे।  इस के साथ ही पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सोशल मीडिया के लिए भी एक टीम का गठन कर दिया गया है, जो लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!