Edited By Gourav Chouhan, Updated: 04 Mar, 2023 08:31 PM

पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर धरना दे रहे सरपंचों को पुलिस मनाने में जुटी हुई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन सरपंचों से रोड खाली करवाने के लिए पूरी तरह से एक्शन में आ चुका है...
पंचकूला : पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर धरना दे रहे सरपंचों को पुलिस मनाने में जुटी हुई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन सरपंचों से रोड खाली करवाने के लिए पूरी तरह से एक्शन में आ चुका है। पंचकूला पुलिस के एसीपी और चंडीगढ़ पुलिस के पुलिस अधिकारीयो ने सरपंच प्रदर्शनकारियों को आधे घंटे में धरना स्थल खाली करने का आदेश दिया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। पुलिस ने सरपंचों को हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी सौंप दी है। हालांकि पुलिस के रवैये से सरपंचों में काफी रोष देखने को मिला है।
वहीं सरपंचों का कहना है कि उनका धरना उसी जगह पर जारी रहेगा। अगर उनके साथ कोई जोर जबर्दस्ती हुई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा। धरनास्थल पर बैठक कर सरपंचों ने ये फैसला लिया कि उनका धरना जारी रहेगा। बता दें कि आज हाईकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया था कि वे रात 10 बजे तक अवरोधित सड़क को खाली करवाएं। इतना ही नहीं इस पूरे मामले में कोर्ट ने सोमवार तक पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। प्रशासन औऱ सरपंचों के बहस के बाद मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)