जलाभिषेक के लिए नूंह जा रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

Edited By Saurabh Pal, Updated: 28 Aug, 2023 12:05 PM

police detained bajrang dal workers going to nuh for jalabhishek

31 जुलाई की अधूरी ब्रजमंडल यात्रा को पूरी करने का हिंदू संगठनों द्वारा महापंचायत में ऐलान किया था। जिसके बाद से ही एहतियात के तौर पर नूंह सहित अन्य जिलों में पूरी सावधानी बरती जा रही है। प्रशासन ने भी जलाभिषेक के लिए लोगों से नूंह न जाने की अपील की...

टोहान(सुशील सिंगला): हरियाणा के नूंह में बीते दिनों ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद से ही पुलिस प्रशासान अलर्ट मोड में है। वहीं 31 जुलाई की अधूरी ब्रजमंडल यात्रा को पूरी करने का हिंदू संगठनों द्वारा महापंचायत में ऐलान किया था। जिसके बाद से ही एहतियात के तौर पर नूंह सहित अन्य जिलों में पूरी सावधानी बरती जा रही है। प्रशासन ने भी जलाभिषेक के लिए लोगों से नूंह न जाने की अपील की है। इसके बावजूद भी टोहाना से मेवात यात्रा के लिए बजरंग दल कार्यकर्ताओं निकले थे। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

PunjabKesari

डीएसपी शमसेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के हथियारपुर स्थित प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए बजरंग दल के नेतृत्व हिंदू समाज के लोग यात्रा के लिए रवाना होने लगे तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान नायब तहसीलदार रमेश कुमार व डीएसपी शमशेर सिंह की टीम मौके पर मौजूद रही।

बहादुरगढ़( प्रवीन कुमार धनखड़):  नूंह में होने वाली ब्रज मंडल यात्रा में शामिल होने जा रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सेक्टर 6 स्थित देवी मंदिर में एकत्रित बजरंगल दल के कार्यकर्ता नूंह में जलाभिषेक के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान मौके पर मौजूद करीब 2 दर्जन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं बता दें कि हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को पुलिस सेक्टर 6 स्थित थाने ले गई है। इसके साथ ही नजफगढ़ रोड़ पर स्थित बालाजी मंदिर से भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले झज्जर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले भर में धारा 144 लागू कर दिया था।

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!