आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने पकड़ी 61 लाख रुपए की 20 हजार लीटर शराब

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 May, 2024 03:24 PM

police caught liquor during code of conduct in gurgaon

गुड़गांव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। चुनावों के मद्धेनजर पूरे जिले में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करते हुए गुड़गांव जिला प्रशासन ने अब तक 20 हजार 104 लीटर अवैध शराब बरामद कर ली है।  जिसकी कीमत करीबन 61...

गुड़गांव, (ब्यूरो) : गुड़गांव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। चुनावों के मद्धेनजर पूरे जिले में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करते हुए गुड़गांव जिला प्रशासन ने अब तक 20 हजार 104 लीटर अवैध शराब बरामद कर ली है।  जिसकी कीमत करीबन 61 लाख 16 हजार रूपए आंकी गई है। विधानसभावार पांच फ्लाइग स्कावड की टीमें पुलिस के साथ मिलकर लगातार चैकिंग अभियान छेड़े हुए है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर चलने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर ज्याद कैश लेकर चलना है तो बैंक से ट्रांजैक्शन स्लिप जरूर साथ लेकर चलें, तभी राहत मिल सकती है। अन्यथा कैश जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ साथ आप महंगे गिफ्ट्स, सोना चांदी व अन्य कीमती सामान साथ लेकर जा रहे हैं तो उसका ब्योरा भी आपको मालूम होना चाहिए। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने को लेकर एसएसटी टीमों द्वारा पूरी सख्ती बरती जा रही है।

 

डीसी ने बताया लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर 29 अप्रैल को गुड़गांव में हुई तीन राज्यों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक का धरातल पर व्यापक असर देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि बैठक में बनी आपसी सहमति के तहत तीनों राज्यों की सीमाओं पर अवैध शराब सहित चुनाव को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री पर भी नजर रखी जा रही है। 

 

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। विभिन्न एफएसटी टीमों व पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर व जिले से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाके लगाकर जांच की जा रही है ताकि नकदी, अवैध शराब व अन्य सामान बरामद किया जा सके। डीईटीसी(आबकारी) अमित भाटिया ने बताया कि 16 मई तक पुलिस विभाग द्वारा 55 लाख 32 हजार कीमत की 18 हजार 194 लीटर अवैध शराब की बरामदगी कर 393 एफआईआर की गई है। वहीं एनफोर्समेंट टीम द्वारा इसी अवधि में  2 हजार 998 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि एनफोर्समेंट टीम द्वारा जब्त शराब की कीमत करीब 8 लाख 3 हजार रुपए आंकी गयी है। वहीं संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज कराई गई है।

 

अमित भाटिया ने बताया कि चुनाव के समय वोट बैंक के लिए शराब का लालच देना आम बात है और इसके लिए दूसरे राज्यों से अवैध रूप से भी शराब लाई व ले जाई जाती है। चूंकि यह काम रिटेल शॉप से संभव नही है ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिला में स्थित एल वन व एल तेरह के सभी गोदामों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई जोकि सभी गोदामों पर इन व आउट गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!