Edited By Mohammad Kumail, Updated: 02 May, 2023 08:41 PM

जिले के पुलिस ने सन 2012 के एक बहुचर्चित करोड़ो की ठगी मामले में 3 अरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी 2016 से बेल जंपर थे, जो अब स्पेशल स्टाफ के हत्थे चढ़े हैं। आरोपियों ने 2 महिलाओं के साथ मिलकर फिल्मी अंदाज में चंडीगढ़ के एक उद्योगपति के साथ...
यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय): जिले के पुलिस ने सन 2012 के एक बहुचर्चित करोड़ो की ठगी मामले में 3 अरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी 2016 से बेल जंपर थे, जो अब स्पेशल स्टाफ के हत्थे चढ़े हैं। आरोपियों ने 2 महिलाओं के साथ मिलकर फिल्मी अंदाज में चंडीगढ़ के एक उद्योगपति के साथ ठगी की थी। पीड़ित उद्योगपति को सस्ते दामों में ज़मीन दिलवाने के नाम पर 4 करोड़ ठग लिए और उसके बाद रेप का झूठा मामला दर्ज कराकर उसे ब्लैकमेल कर 40 करोड़ की फिरौती मांगी थी। इस मामले के कुछ आरोपी जेल में अभी भी सजा काट रहे है।
यमुनानगर में सन 2012 में जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर और फर्जी तौर पर सौदेबाजी करके करोड़ों रुपए की ठगी की गई थी। इसमें महिमा चौधरी नाम की एक महिला भी शामिल थी उस महिला ने पहले तो जमीन के नाम पर चंडीगढ़ के एक व्यापारी से ठगी की। उसके बाद उद्योगपति पर रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कर उसे एक करोड़ो ऐंठ लिए। इस मामले में उस वक्त महिला समेत कई अन्य लोग गिरफ्तार किए गए थे।
उद्योगपति की शिकायत के अनुसार चंडीगढ़ निवासी अजय बंसल से मुख्य आरोपी सोनू बंसल और वरुण ने जमीन की खरीद-फरोख्त के लिए संपर्क किया। पहले 120 एकड़ जमीन सस्ते में दिलवाने की बात कही और फिर बताया कि 170 एकड़ जमीन और है जो कि काफी सस्ते दाम में मिल जाएगी। इसके बाद उन्होंने जमीन की खरीद-फरोख्त के लिए सोनू के साथ रोहतक की रहने वाली महिला महिमा चौधरी से संपर्क किया। इस महिला ने चंडीगढ़ में उद्योगपति बंसल के शोरूम में जाकर ऐसा नाटक रचा की अजय बंसल इनके ट्रैप में फंसते चले गए। इन लोगों ने जमीन के नाम पर पहले 4 करोड़ रुपए ठग लिए। वहीं बाद में जब जमीन नहीं होने की असलियत जब सामने आई तो इन्होंने महिमा चौधरी को एक होटल में ले जाकर अजय बंसल पर रेप का मामला दर्ज करवा दिया। उसे ब्लैकमेल किया और मामले को रफा-दफा करने के नाम पर भी करोड़ों रुपए की डील की गई थी। हालांकि बाद में जब जांच हुई तो रेप का मामला भी फर्जी पाया गया, अब इस ठगी का सूत्रधार सोनू बंसल अपने फरार दो अन्य साथी कृष्ण मालिक, सुनील उर्फ बिट्टू के साथ पुलिस गिरफ्त में आया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)