Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 25 Feb, 2023 06:54 PM

शहर के बलदेव नगर इलाके में मजदूरों से लूट करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अंबाला(अमन): शहर के बलदेव नगर इलाके में मजदूरों से लूट करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं नाबालिग लड़की को संरक्षण में लिया गया है। उनके कब्जे से मोबाइल व पर्स बरामद हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
बता दें कि अंबाला शहर के बलदेव नगर इलाके में कल रात 11 बजे के करीब 2 मजदूरों से मोबाइल व पर्स लूटने का मामला सामने आया था। शिकायकर्ताओ ने बताया था कि स्कूटी सवार 2 लड़कों व एक लड़की ने उन्हें डंडा दिखाकर उनसे लूट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसमें युवकों की पहचान मनदीप व दीपक के रूप में हुई है। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताठछ की और साथ ही लड़की की जानकारी मांगीतो खुलासा हुआ कि वह नाबालिग है। इसको साथ इसलिए रखा है कि अगर कोई वारदात को अंजाम देते समय कोई देख लिया तो वह छेड़छाड़ का आरोप लगा देंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)