विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में पुलिस व एक्साइज, जांचे शराब के गोदाम.. अवैध रूप से शराब बिक्री होने का अंदेशा

Edited By Isha, Updated: 18 Sep, 2024 12:06 PM

police and excise in action mode regarding assembly elections

एक्साइज व पुलिस विभाग विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड़ में है। शराब की अवैध रूप से बिक्री रोकने काे लेकर कार्रवाई की गई है। इसके तहत ही शराब के गोदामों पर छापेमारी की गई। एक गोदाम पर 77 पेटी स्टाक में कम मिली है। जबकि अन्य 2 गोदामों पर स्टाक पूरा...

यमुनानगर: एक्साइज व पुलिस विभाग विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड़ में है। शराब की अवैध रूप से बिक्री रोकने काे लेकर कार्रवाई की गई है। इसके तहत ही शराब के गोदामों पर छापेमारी की गई। एक गोदाम पर 77 पेटी स्टाक में कम मिली है। जबकि अन्य 2 गोदामों पर स्टाक पूरा मिला है। इसके साथ ही विभाग की टीम ने शराब ठेकों से 15 सैंपल लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए पंचकूला लैब में भिजवाया गया है।

जिला पुलिस की और से अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। हर रोज नामजद को पकड़ा जा रहा है। इसके साथ ही शराब के गोदामों पर स्टाक की जांच की जा रही है। डीएसपी राजेश कुमार व आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर मोहन राणा की टीम ने शराब के तीन गोदामों पर स्टाक की जांच की, क्योंकि इन गोदामों से अवैध रूप से शराब बिक्री होने का अंदेशा रहता है।

जिले में 56 जोन हैं। एक जोन में दो शराब के ठेके होते हैं। इन ठेकों पर तीन गोदामों से शराब की सप्लाई होती है। इनसे ही अंग्रेजी व देसी शराब की सप्लाई होती है। इन गोदामों पर ही छापेमारी कर स्टाक जांच गया। जहां एक गोदाम के स्टाक में 77 पेटी देसी शराब की कम मिली हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!