Edited By Gourav Chouhan, Updated: 10 Aug, 2022 03:39 PM

छोटे बेटे अरमान ने भी पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। उसे भी इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर जाया गया। उनका छोटा बेटा अरमान फिलहाल निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
कुरुक्षेत्र(रणदीप): जिले के गांव अमीन में घर में सो रहे दो भाईयों को सांप ने काट लिया, जिससे बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। घटना की सूचना मिलने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
सो रहे लोगों को शिकार बनाता है करैत सांप
मृतक के पिता अब्दुल गफ्फार ने बताया कि उनके बेटे सलमान(7 वर्ष) और अरमान(5 वर्ष) घर में सोए हुए थे। सुबह उन्होंने देखा कि उनका उनका बड़ा बेटा सलमान बेहोश था। वे तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब वहां से घर वापस आए तो छोटे बेटे अरमान ने भी पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। उसे भी इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर जाया गया। उनका छोटा बेटा अरमान फिलहाल निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।

डॉक्टर लोकेंद्र गोयल के अनुसार बच्चे की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि यह स्नेक बाइट का मामला है। डॉ लोकेंद्र ने बताया कि बच्चों को करैत नामक जहरीले सांप ने काटा है, जो घर में घुसकर सोए हुए लोगों को अपना शिकार बनाता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)