Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Jan, 2026 09:02 PM

हरियाणा के नारनौल क्षेत्र के गांव अटाली में बाबा खेता नाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के पीछे चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान अचानक एक दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में 2 मजदूर आ गए। इस दर्दनाक घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो...
नारनौल : हरियाणा के नारनौल क्षेत्र के गांव अटाली में बाबा खेता नाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के पीछे चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान अचानक एक दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में 2 मजदूर आ गए। इस दर्दनाक घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार, बाबा खेता नाथ मंदिर के पीछे दीवार की नींव की खुदाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक पुरानी दीवार भरभराकर गिर पड़ी। दीवार का भारी मलबा पास में काम कर रहे मजदूरों पर आ गिरा। हादसे में खामपुरा गांव निवासी कैलाश गंभीर रूप से दब गया। अन्य मजदूरों और ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
अकेला कमाने वाला था मृतक
मृतक कैलाश के चचेरे भाई राजेंद्र ने बताया कि कैलाश परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके परिवार में दो बेटे और बुजुर्ग मां हैं। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटवाया और शव को बाहर निकलवाकर नागरिक अस्पताल नारनौल भेज दिया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

मजदूरों में डर का माहौल
हादसे के बाद मंदिर परिसर में काम कर रहे मजदूरों में भय का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं। गांव के सरपंच वेदपाल ने भी घटना की पुष्टि करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)