Edited By Isha, Updated: 29 Dec, 2024 06:29 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2024 की समाप्ति से पहले आज अपनी 117वीं ‘मन की बात’ की। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मलेरिया पर चर्चा करते हुए कहा कि मलेरिया बीमारी बड़ी चुनौती बन गई थी
चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2024 की समाप्ति से पहले आज अपनी 117वीं ‘मन की बात’ की। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मलेरिया पर चर्चा करते हुए कहा कि मलेरिया बीमारी बड़ी चुनौती बन गई थी, लेकिन हरियाणा सरकार ने इस बीमारी से लड़ने के लिए कड़े प्रयास किए और देशवासियों ने मिलकर इस चुनौती का दृढ़ता से मुकाबला किया। पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर हरियाणा के सीएम सैनी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम का धन्यवाद किया।
कार्यकर्ताओं के साथ सुनी ‘मन की बात’
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और परिवार के साथ पंचकूला में प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पीएम मोदी ने मलेरिया पर लगाम लगाने के हरियाणा के प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने किसानों के बारे में बात की। पीएम मोदी ने किसी व्यक्ति या यहां तक कि किसी समूह के अच्छे कामों को देश के सामने रखा।
बता दें कि कुरुक्षेत्र जिले ने मलेरिया पर नियंत्रण पाने के लिए बड़ा अच्छा मॉडल पेश किया था, जिसकी सराहना पीएम मोदी ने आज साल के आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम में की। इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने धन्यवाद देते हुए ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार जताया है। सीएम ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र जिले ने मलेरिया पर नियंत्रण के लिए बड़ा अच्छा मॉडल पेश किया। यहां मलेरिया की मॉनिटरिंग के लिए जनभागीदारी काफी सफल रही है। हम सभी को मन की बात से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और प्रेरणा भी मिलती है, आपका आभार मोदी जी।