एक्सप्रेसवे पर आराम करने आ गई भैंसे, पिकअप टकराकर पलटी, एक की मौत

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Apr, 2025 08:27 AM

pickup collapse with buffalos on sohna expressway

गुड़गांव-सोहना एक्सप्रेसवे पर गांव घामडौज अलीपुर के बीच फ्लाईओवर पर आराम कर रही भैंसों पर एक पनीर से भरी पिकअप गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का न केवल अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया बल्कि एक भैंस की मौके पर मौत हो गई।

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव-सोहना एक्सप्रेसवे पर गांव घामडौज अलीपुर के बीच फ्लाईओवर पर आराम कर रही भैंसों पर एक पनीर से भरी पिकअप गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का न केवल अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया बल्कि एक भैंस की मौके पर मौत हो गई। वहीं, चार अन्य भैंस घायल हो गई। बताया जा रहा है कि यह भैंसे रिठौज के रहने वाले रोहित की हैं जिसने भैंसों का दूध निकालने के बाद उन्हें खुला छोड़ दिया था जो घूमते हुए फ्लाईओवर के उपर जा बैठी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस के मुताबिक, रोहित ने पशु डेयरी की हुई है। उसके पास करीब डेढ़ दर्जन भैसे हैं। यह भैसे कल देर शाम सोहना एक्सप्रेसवे पर बने फ्लाईओवर के उपर पहुंच गई और बीच एक्सप्रेसवे पर बैठ गई। इसी दौरान एक्सप्रेसवे पर आ रही एक पनीर से भरी पिकअप इन भैंसों से टकरा गई। जिसमें एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य भैंसे गंभीर रूप से घायल हो गई। 

 

हैरत की बात यह है कि एक्सप्रेसवे पर यह भैंसे कैसे आई इसके बारे में किसी को भी नहीं पता है। कहने को तो टोल प्रबंधन कंपनी और एनएचएआई की टीम द्वारा हर वक्त मॉनिटरिंग की जाती है, लेकिन किसी को भी यह पता नहीं लग पाया कि एक्सप्रेसवे पर यह भैंसे कैसे पहुंची। इस तरह से सड़क पर घूमने वाले पशुओं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होना आम बात हो गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

234/2

17.4

Punjab Kings

245/6

20.0

Sunrisers Hyderabad need 12 runs to win from 2.2 overs

RR 13.45
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!