प्रदेश की 7 जिला जेलों में पेट्रोल पंपों का लोकार्पण, जेल मंत्री ने सोनीपत से किया शुभारंभ

Edited By Isha, Updated: 28 Dec, 2025 07:23 PM

petrol pumps inaugurated in 7 district jails of the state

सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए आपराधिक गतिविधियों को कम किया जा रहा है।

सोनीपत(सन्नी मलिक): सोनीपत में कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए आपराधिक गतिविधियों को कम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेल अब दंड नहीं सुधार की दिशा में उदाहरण बन रही हैं, जिसके कारण प्रदेश की जेलों में सुधार के साथ-साथ बंदियों को नवाचार कौशल को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि सजा उपरांत कैदी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।प्रदेश में 11 जेलों में जेल फिलिंग स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया गया और आज इसी प्रक्रिया में 7 पम्पों का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक प्रदेश की नारनौल, भिवानी, सिरसा व झज्जर जेल परिसर में भी जेल फिलिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

जेल मंत्री अरविंद शर्मा जेल फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। जेलमंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि बंदियों को उनके अच्छे आचरण के आधार पर जेल से बाहर काम के अवसर की संभावना को देखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर कुरुक्षेत्र जेल में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जेल फिलिंग स्टेशन की स्थापना की गई थी, इसकी सफलता उपरांत प्रदेश में 11 जेलों में जेल फिलिंग स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया गया और आज इसी प्रक्रिया में 7 पम्पों का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक प्रदेश की नारनौल, भिवानी, सिरसा व झज्जर जेल परिसर में भी जेल फिलिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की जेलें देश की सबसे सुरक्षित और अनुशासित जेलें हैं। आधुनिक सुरक्षा उपकरण, सीसीटीवी कैम्रर, जैमर, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम और सतत निगरानी से किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा गया है।  हरियाणा सुनिश्चित कर रहा है कि जेल से बाहर आने के बाद कैदी सम्मानजनक रोजगार प्राप्त कर सके और समाज की मुख्यधारा में जुड़ सके। इसलिए प्रदेश की जेलों को सुधार, शिक्षा और  प्रदेश की जेलों में 50 गैंगस्टरों को अलग-अलग स्थानों पर रखा गया है, ताकि उनका नेटवर्क न बन सके। उन्होंने कहा कि आज जेलों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों की बदौलत अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि वो अन्य अपराध में भागीदार न बन सके। 
 

 जेल मंत्री डॉक्टर अरविंद शर्मा ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के सभी जिलों में पेट्रोल पंप खोले गए हैं जिला कारागार में बंदी पेट्रोल पंपो को संचालित रहेंगे। विदेशों में बैठकर हरियाणा के व्यापारियों को धमकाने के मामलों पर बोले डॉक्टर अरविंद शर्मा हरियाणा पुलिस लगातार बड़े अपराधियों पर लगाम लगा रही है विदेशों में बैठे गैंगस्टर पर भी हरियाणा पुलिस की पैनी नजर है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!