Edited By Saurabh Pal, Updated: 20 Jun, 2023 06:28 PM

आदिपुरुष फिल्म को लेकर बवाल बढ़ता नजर आ रहा है। सिरसा में भी अब इस फिल्म को लेकर लोगों में नाराजगी नजर आ रही है। मां बगलामुखी मंदिर के पुजारी अशोक भाई गुरुजी के नेतृत्व में लोगों ने आदिपुरुष फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने फिल्म...
सिरसा(सतनाम सिंह) : आदिपुरुष फिल्म को लेकर बवाल बढ़ता नजर आ रहा है। सिरसा में भी अब इस फिल्म को लेकर लोगों में नाराजगी नजर आ रही है। मां बगलामुखी मंदिर के पुजारी अशोक भाई गुरुजी के नेतृत्व में लोगों ने आदिपुरुष फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और डायलॉग राइटर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से इस फिल्म से जुड़े लोगों पर मुकदमा दर्ज कर फिल्म को बैन करने की मांग की है।
मां बगलामुखी मंदिर के पुजारी अशोक भाई गुरुजी ने कहा कि जिस तरह से फिल्म आदि पुरुष में बजरंगबली पर जो डायलॉग दिखाए गए हैं वह अशोभनीय हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म से हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया गया है। इस फिल्म को लेकर लोगों में रोष है। अशोक भाई गुरुजी ने कहा कि वे इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और तमाम लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाने का काम करेंगे।
वहीं सनातन धर्म सभा सिरसा के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन केडिया ने कहा कि आदि पुरुष फिल्म को लेकर लोगों में रोष है। जिसको लेकर आज प्रदर्शन किया गया है। इसके साथ ही केडिया ने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि तुरंत इस फिल्म पर बैन लगा कर इसके निर्माता निर्देशक और डायलॉग राइटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)