Haryana Weather: हरियाणा वालों सावधान! जल्द ही कंपाने वाली ठंड देगी दस्तक, जानें मौसम की ताजा Update

Edited By Manisha rana, Updated: 08 Nov, 2024 07:50 AM

people of haryana beware very cold weather will arrive soon

हरियाणा में हल्की गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। दिन के समय और रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में पारे में सामान्य से 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में हल्की गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। दिन के समय और रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में पारे में सामान्य से 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। 

PunjabKesari

प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह के समय अधिक ठंड महसूस की जा रही है, जिसमें रोहतक, सिरसा और करनाल जिला शामिल है। वहीं सोनीपत और हिसार में रातें ठंड हो रही है। मौसम वैज्ञानिक की मानें तो नवंबर माह के अंत तक हड्डियों को कंपाने वाले ठंड से लोगों का सामना हो सकता है।

PunjabKesari

बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में एक्यूआई स्तर में भी पहले से सुधार देखने को मिला है। भिवानी जिले में शुक्रवार सुबह एक्यूआई 261 रहा। गुरुग्राम का एक्यूआई 289 दर्ज किया गया। पंचकूला का 228 और हिसार का 213 एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि कुछ जिलों में वायु गुणवत्ता काफी बेहतर देखने को मिला। अंबाला में 122, पलवल 116, करनाल 135, कैथल 138 एक्यूआई दर्ज किया गया।

बदलते मौसम को लेकर डॉक्टरों ने अलर्ट रहने की दी सलाह

वहीं बदलते मौसम को लेकर चिकित्सकों ने बीमार लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। भले ही प्रदेश के कई जिलों में वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया हो लेकिन जिन जिलों में वायु प्रदूषण अभी भी खराब है, वहां के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर ज्यादा नहीं निकलने की सलाह दी गई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!