Edited By Deepak Paul, Updated: 24 Feb, 2019 04:49 PM
गुरुग्राम में गांव बादशाहपुर के लोगों को तहसील भवन की सौगात मिली है, जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया। जिसा कार्य लगभग एक साल के अंदर पूरी किया गया। वहीं कैबिनेट मंत्री ने खुद की बजाए एक छोटे से बच्चे के हाथों रिबन कटावाकर तहसील...
गुरुग्राम(मोहित कुमार): गुरुग्राम में गांव बादशाहपुर के लोगों को तहसील भवन की सौगात मिली है, जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया। जिसा कार्य लगभग एक साल के अंदर पूरी किया गया। वहीं कैबिनेट मंत्री ने खुद की बजाए एक छोटे से बच्चे के हाथों रिबन कटावाकर तहसील भवन का उद्धाटन किया। वहीं गांवासियों द्वारा मंत्री जी का तह दिल से स्वागत किया। हालाकि बादशाहपुर गांव में तहसील पहले ही बनकर तैयार हो गई थी।
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि अब इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब बुलंदशहर के लोगों को अब मकान की रजीस्ट्री के कार्य के लिए गुरु्ग्राम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वहीं इस भवन में रजीस्ट्री कार्यों के अलावा कुछ अन्य कार्य को भी शुरु किया जाएगा।
जिससे लेगों को एक ही छत के नीचे कई कार्यों की सुविधा मिलेगी। इसके बाद मंत्री राव नरबीर सिंह ने बादशाहपुर विधानसभा में ही वाल्मीकि चौपाल और सैनी चौपाल का भी उद्घाटन किया वहीं कैबिनेट मंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में जो कुछ बची हुई समस्याएं हैं उनका भी समाधान निकाला जाएगा।