Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Jan, 2025 02:36 PM
बहादुरगढ़ में नए साल के जश्न मनाने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। यहां जश्न मना रहे लोगों को पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसमें महिलाओं व बच्चों समेत कई लोगों को चोटों आई हैं।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में नए साल के जश्न मनाने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। यहां जश्न मना रहे लोगों को पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसमें महिलाओं व बच्चों समेत कई लोगों को चोटों आई हैं।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के झज्जर रोड़ स्थित रुहिल रेजीडेंसी में रात को कुछ लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। रेजीडेंसी निवासियों ने बताया कि जिसमें कुछ महिला व पुरूष नाच रहे थे। उसी समय रेजीडेंसी में किराए पर रहने वाले कुछ युवक भी महिलाओं के साथ नाचने लगे।
जिस पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई तो युवक हाथों में डंडे और लोहे की रॉड लेकर पहुंचे। और डीजे पर नाच रहे लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में महिलाओं, बच्चों और युवाओं को चोटें भी आई है। वहीं घटना के बाद की मोबाइल वीडियो भी सामने आई है।
इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रुहिल रेजिडेंसी के गेट को बंद कर दिया है। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है लेकिन अभी तक पुलिस ने इस संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रुहिल रेजीडेंसी में किराए के फ्लैट्स में सारे शरारती तत्व रहते हैं जो उत्पात मचाते रहते हैं। वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच तो शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)