हरियाणा में बिना आवेदन बन रही पेंशन...मिलेंगे 3 हजार रुपये महीने, लिस्ट में नहीं है नाम तो करें ये काम

Edited By Saurabh Pal, Updated: 19 Jan, 2024 06:46 PM

pension being made without application in haryana on the basis of ppp

हरियाणा में फैमिली आईडी (पीपीपी) में दर्ज डेटा के आधार पर पात्र लोगों की घर बैठे पेंशन बनना शुरू हो गई है। कैथल जिले में अब अविवाहित व विधुरों (जिनकी पत्नी की मृत्यू हो चुकी हो) को भी पेंशन भत्ते का लाभ मिलेगा...

कैथल(जयपाल): हरियाणा में फैमिली आईडी (पीपीपी) में दर्ज डेटा के आधार पर पात्र लोगों की घर बैठे पेंशन बनना शुरू हो गई है। कैथल जिले में अब अविवाहित व विधुरों (जिनकी पत्नी की मृत्यू हो चुकी हो) को भी पेंशन भत्ते का लाभ मिलेगा। पहले चरण में जिले के 688 अवविवाहित व 187 विधूरों को चिन्हित किया गया है। जिनको फरवरी महीने से प्रति माह 3 हजार रुपए मिलेंगे। अविवाहित पेंशन पात्रता के लिए उम्र 45 प्लस होनी चाहिए और सालाना इनकम 1.80 लाख रुपए होनी चाहिए। वहीं विधुर के लिए उम्र 40 प्लस होनी चाहिए और सालाना इनकम 3 लाख रुपए तक होनी चाहिए। पिछले 6 महीने में पीपीपी डेटा के अनुसार 9445 लोगों की बुढ़ापा पेंशन बन चुकी है और अभी भी 2147 प्रोसेस में है। 175 दिव्यांगों की पीपीपी डेटा के अनुसार पेंशन बनी है 56 लोगों की प्रोसेस में है। अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी की उम्र पात्रता के लिए पूरी हो चुकी है तो वह सीएससी सेंटर पर जाकर अपनी फैमिली आईडी में उम्र वेरिफाई कराए। यदि फिर भी दिक्कत है तो अकाउंट नंबर वेरिफाई कराए। इससे सभी पात्रों को घर बैठे ही सरकार की योजना का लाभ मिलेगा।   

PunjabKesari

 ये होती है ऑनलाइन तरीके से पेंशन बनने की प्रक्रिया 

जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौड ने बताया हरियाणा की मनोहर सरकार पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त सिस्टम से सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक  पहुंचाने का काम कर रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि फैमिली आईडी में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों का डेटा सरकार के पास है। क्रीड विभाग समय समय पर फैमिली आईडी के डेटा को फिल्टर करता रहता है। इसमें से जिसकी उम्र 60 साल पूरी हो जाती है तो संबंधित व्यक्ति के पास फोन कॉल की जाएगी। जिसमें उसके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए क्रीड विभाग की तरफ से गांव का कोई टीचर या फिर अन्य व्यक्ति वेरिफाई करेगा। इसके बाद संबंधित व्यक्ति का डेटा जिला समाज कल्याण विभाग के पास आएगा। विभाग का एक कर्मचारी व्यक्ति के घर जाकर उससे पूछेगा कि क्या वह पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं। यदि हां तो उससे एक सहमति पत्र भरवाया जाएगा। इसके साथ ही मौके की फोटो प्रो- एक्टिव ऐप में सबमिट की जाएगी। इसके बाद पूरा डेटा जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी के पोर्टल पर आएगा और यहां से एक क्लिक होते ही पेंशन शुरू हो जाएगी।  

PunjabKesari

पिछले 6 महीने में पीपीपी डेटा से 10 हजार से अधिक लोगों की  पेंशन बन चुकी है। साल 2023 के जुलाई महीने से अब तक जिले में बुढ़ापा, दिव्यांग व विधुर व अविवाहित की 10 हजार से अधिक पेंशन बनी हैं। इसमें सबसे ज्यादा बुढ़ापा पेंशन हैं। इस सीजन में 9445 बुढ़ापा पेंशन बनी और अभी भी 2147 प्रोसेस में है। वहीं 175 दिव्यांगों की पीपीपी डेटा के अनुसार पेंशन बनी है और 56 की प्रोसेस में चल रही है। साथ ही 688 अवविवाहित व 187 विधूरों की पेंशन ऑनलाइन बनी है। 

जिले में हर महीने पेंशन के रूप में 51 करोड़ 98 लाख 82 हजार रुपए दिए जाएंगे।  एक जनवरी से सम्मान भत्तों में हुई बढ़ोतरी से सरकार के राजस्व पर अच्छा खासा जोर पड़ेगा। क्योंकि जिले में अलग- अलग तरीके की पेंशन लेने वाले 1 लाख 77 हजार 444 पात्र हैं। जिनमें से बुढ़ापा, विधुर, विधवा, अविवाहित, बौने, दिव्यांग, लाडली स्कीम के लाभार्थियों को हर महीने 3 हजार रुपए मिलेंगें। वहीं निराश्रित बच्चों को 2100 रुपए और स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को 2150 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। जिससे हर महीने सरकार पेंशन के रूप में जिलेभर के पात्रों के लिए 51 करोड़ 98 लाख 82 हजार रुपए खर्च करेगी। 

क्रीड विभाग पोर्टल के जरिए पूरा डेटा उठाकर लाभर्थियों को चिन्हित कर रहा है। अच्छी बात ये है कि बिना आवेदन के ही विभाग लोगों को खुद फोन कर रहा है कि आपकी पेंशन शुरू हो गई है। लोगों से अपील है कि पीपीपी में डेटा वेरिफाई व अपडेट रखें। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!