हरियाणा में IAS अधिकारी को मिला प्रमोशन, 7 अन्य आईएएस अफसरों को भी मिला सीनियर टाइम स्केल

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Jan, 2026 05:46 PM

pay matrix level 17 seven ias officers have been granted the senior time scale

हरियाणा सरकार ने 1996 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को मुख्य सचिव ग्रेड (पे मैट्रिक्स के लेवल-17) में पदोन्नत किया है।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा सरकार ने 1996 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्यामल मिश्रा को मुख्य सचिव ग्रेड (पे मैट्रिक्स के लेवल-17) में पदोन्नत किया है। पदोन्नति उपरांत श्यामल मिश्रा अपने वर्तमान पदभार एवं दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। इसके साथ ही, 2022 बैच के 7 आईएएस अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल (पे मैट्रिक्स के लेवल-11) में पदोन्नत किया गया है।

पदोन्नत किए गए अधिकारियों में अंकित कुमार चैकसे, अंजली श्रोत्रिया, अर्पित सांगल, ज्योति, डॉ. राहुल, शाश्वत सांगवान और उत्सव आनंद शामिल हैं। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं।

जानें क्या है पे मैट्रिक्स के लेवल-17

पे मैट्रिक्स का लेवल-17 भारत सरकार की सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) व्यवस्था का सर्वोच्च स्तर (Highest Level) है। 

मुख्य विशेषताएं

  • पद (Designation): यह स्तर विशेष रूप से भारत के कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) और उनके समकक्ष अधिकारियों के लिए आरक्षित है। 
  • वेतन (Salary): इस लेवल पर निर्धारित वेतन 2.50 लाख रूपये (निश्चित/Fixed) प्रति माह होता है।
  • ग्रेड पे (Grade Pay): पुराने छठे वेतन आयोग के अनुसार, यह 12 हजार रूपये के ग्रेड पे के बराबर है।
  • भत्ते (Allowances): मूल वेतन के अलावा, अधिकारियों को महंगाई भत्ता (DA), मुफ्त आवास, आधिकारिक वाहन और अन्य सरकारी सुविधाएं मिलती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!