15 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, प्लाट का इंतकाल करवाने के नाम पर मांगी थी घूस
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 19 Sep, 2023 05:29 PM
शहर में विजिलेंस की टीम ने कुलां तहसील के पटवारी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह एक प्लाट का इंतकाल करवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। वह टोटल 25000 की रिश्वत मांगी थी और 10 हजार की राशि पहले ले चुका था।
फतेहाबाद(रमेश भट्ट): शहर में विजिलेंस की टीम ने कुलां तहसील के पटवारी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह एक प्लाट का इंतकाल करवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। वह टोटल 25000 की रिश्वत मांगी थी और 10 हजार की राशि पहले ले चुका था। बाकी 15000 की रकम देने के लिए व्यक्ति पहुंचा तो विजिलेंस ने मौके पर ही पटवारी को काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी। विजिलेंस टीम द्वारा पटवारी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत के मामला दर्ज किया गया है। साथ ही नायब तहसीलदार से भी पूछताछ की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)