Edited By Manisha rana, Updated: 04 Jan, 2023 01:25 PM

पिछले कई दिनों से लगातार पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर चल रहे हैं। इनकी हड़ताल पूरे प्रदेश में चल रही है। जहां सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर पटवारी...
सिरसा (सतनाम) : पिछले कई दिनों से लगातार पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर चल रहे हैं। इनकी हड़ताल पूरे प्रदेश में चल रही है। जहां सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर पटवारी और कानूनगो ने धरना लगा रखा है। धरने को समर्थन देने के लिए अब विपक्षी दल के लोग भी धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं। इतनी लंबी हड़ताल के चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जमीन का इंतकाल और रजिस्ट्री सहित कई काम बाधित हो रहे हैं।
पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हरीश कुमार ने बताया कि धरने स्थल पर आज इनेलो और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने समर्थन दिया है। उनका कहना है कि आज मुख्यमंत्री ने पटवारी एवं कानूगो एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी को बातचीत के लिए दिल्ली में बुलाया है। इस बैठक के बाद ही आगामी निर्णय लिया जाएगा। हमारी सरकार से यही मांग है कि हमारा पे ग्रेड बढ़ाया जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)