पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा घायल, अंबाला में फिल्म 'शेरा' की शूटिंग में चली गोली, गाड़ी के कांच से चेहरे पर आई चोट

Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Sep, 2025 01:46 PM

parmish verma injured during shooting of film shera in ambala

पंजाबी फिल्म 'शेरा' की शूटिंग के दौरान लोकप्रिय गायक और अभिनेता परमीश वर्मा की गाड़ी पर गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डेस्कः पंजाबी फिल्म 'शेरा' की शूटिंग के दौरान लोकप्रिय गायक और अभिनेता परमीश वर्मा की गाड़ी पर गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वे चंडीगढ़ लौट गए हैं। घटना के बाद फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।सूत्रों के अनुसार, परमीश शूटिंग के दौरान अपनी कार में बैठे थे, तभी नकली गोली कार की खिड़की से टकराई, जिससे कांच का टुकड़ा टूटकर अभिनेता के चेहरे पर जा लगा।  हालांकि अब तक किसी भी फिल्म यूनिट सदस्य ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन परमीश वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, "यह हादसा फिल्म 'शेरा' के सेट पर हुआ। ईश्वर की कृपा से मैं बिल्कुल ठीक हूं।"

15 मई 2026 को रिलीज होगी फिल्म 'शेरा'

फिल्म शेरा की शूटिंग जोरों पर चल रही थी, जिसे अगले साल 15 मई 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में परमीश वर्मा लीड रोल निभा रहे हैं और वे एक दमदार किरदार ‘शेरा’ की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सावियो संधू कर रहे हैं, जो अपने प्रभावशाली लेखन और निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। एक्शन और इमोशन से भरपूर इस फिल्म में दर्शकों को गहरा ड्रामा और संघर्ष देखने को मिलेगा।  

पहले भी गैंगस्टर हमले का शिकार हो चुके हैं परमीश वर्मा

यह कोई पहली बार नहीं है जब परमीश वर्मा को खतरे का सामना करना पड़ा हो। 13 अप्रैल 2018 की रात मोहाली में उन पर फायरिंग की गई थी, जिसमें एक गोली उनके पैर में लगी थी। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा ने ली थी। जांच में सामने आया कि दिलप्रीत ने परमीश से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। बाद में जुलाई 2018 में एक मुठभेड़ के बाद दिलप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया था। यह मामला अभी भी मोहाली कोर्ट में विचाराधीन है। यह घटना उस समय महत्वपूर्ण मानी गई क्योंकि यह पहली बार था जब पंजाब की म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री को गैंगस्टरों ने निशाना बनाया था।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!