किसान से बदमाशों ने मांगी रंगदारी, बोले- 2 करोड़ दे दो वरना बेटी को उठा लेंगे और पूरा परिवार खत्म कर देंगे

Edited By Isha, Updated: 10 Nov, 2024 04:59 PM

panipat farmer received death threat to kill his family

: हरियाणा के पानीपत में एक किसान से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। किसान का आरोप है कि उन्हें आरोपियों ने वाट्सएप पर कॉल कर कहा कि या तो दो करोड़ दे दो। वरना तुम्हारी बेटी को उठा लेंगे और पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक किसान से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। किसान का आरोप है कि उन्हें आरोपियों ने वाट्सएप पर कॉल कर कहा कि या तो दो करोड़ दे दो। वरना तुम्हारी बेटी को उठा लेंगे और पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। फिलहाल, किसान की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मतलौडा थाना क्षेत्र की है। यहां गांव नारा में वीरेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह खेती का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब सवा तीन बजे वह अपने खेत में धान कटवा रहे थे। उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक वाट्सएप कॉल आई। ये नंबर देखने में पाकिस्तान का लग रहा था। फोन करने वाला शख्स किसान को धमकी देने लगा और उसने कहा कि अगर अपने बेटे और बेटी की सलामती चाहते हो तो दो करोड़ रुपये दे दो।

इस पर किसान ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है तो आरोपी ने कहा कि दो बेटे विदेश में है और बेटी निजी स्कूल में पढ़ती है। इसके बाद भी पैसे नहीं है। इसके बाद किसान घबरा गया और उन्होंने तुरंत फोन काट दिया। आरोप है कि इसके बाद भी उनके पास कई बार उसी नंबर से फोन आया और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद किसान ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। 

 किसान का कहना है कि उसके दो बेटे है, जिन्हें उसने विदेश भेज दिया है। वहीं उसके कोई बेटी नहीं है। उसने अपने साले की बेटी को गोद लिया है। अभी वह सात साल की है। किसान ने ये भी बताया कि जिस नंबर से उसे धमकी भरा फोन आया था उस पर किसी पुलिस अधिकारी का फोटो लगा हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!