Panipat Accident: टक्कर के बाद हवा में उछला ऑटो, खेत में जा गिरा... हादसे में एक व्यक्ति की मौत

Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Jan, 2025 12:42 PM

panipat accident news pickup hit auto in israna people died

पानीपत के इसराना उपमंडल में तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो कुछ दूर तक अपने आप ही घिसटता रहा और उछलकर खेतों में पलट गया।

पानीपत (सचिन शर्मा): जिले के इसराना उपमंडल में तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो कुछ दूर तक अपने आप ही घिसटता रहा और उसके बाद साइड में खेतों में पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार यात्री ऑटो के नीचे फंस गए। राहगीरों ने बचाव कार्य कर ऑटो के नीचे फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सभी को किसी तरह पास के मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य यात्रियों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। शव को सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां उसका पंचनामा भरकर शवगृह में रखवा दिया गया।

ऑटो साइड में खड़ा करना चाहा रहा था ड्राइवर

इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में पवन ने बताया कि वह वार्ड 11, सनौली रोड का रहने वाला है। उसका भाई नरेश इसराना स्थित एक कंपनी में काम करता था। 23 जनवरी की शाम को नरेश अपनी ड्यूटी खत्म कर ऑटो में बैठकर घर लौट रहा था। रास्ते में जब ऑटो शाहपुर पहुंचा, तो ड्राइवर ऑटो को हाईवे के साइड में खड़ा करना चाहा रहा था। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर से थी कि ऑटो कुछ दूरी तक खुद उछता रहा और फिर खेतों में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। ऑटो से सभी सवारियों को किसी तरह जल्दी से बाहर निकाला गया। सभी को वहां से राहगीरों ने किसी तरह एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी घायलों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है।

पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज

पवन ने बताया कि उसका भाई नरेश (50) था, जोकि पांच बच्चों का पिता था, जिनमें 3 बेटियां और 2 बेटे हैं। तीनों बेटियां विवाहित है। नरेश करीब एक साल से उक्त कंपनी में मास्टर के पद पर तैनात था। वह रोजाना इसी रूट से ऑटो से ही आता-जाता था। हादसे में पांच और सवारियों को गंभीर चोट लगी है। सवारियों के हाथ-पैर टूटे हैं। फिलहाल पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ धारा 281,106 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!