पलवल में बेखौफ बदमाशों का आतंक: होडल के करमन गांव में दिनदहाड़े फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात

Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Jun, 2025 08:35 PM

palwal crime news miscreants opened fire in karman village of hodal

पलवल जिले के उपमंडल होडल के गांव करमन से सामने आया है, जहां कार सवार युवकों ने चार से पांच राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैला दी।

पलवल (दिनेश कुमार) : जिले में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे खुलेआम गोलीकांड जैसी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं, और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। ताजा मामला उपमंडल होडल के गांव करमन से सामने आया है, जहां कार सवार युवकों ने चार से पांच राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैला दी। गनीमत रही कि समय रहते पीड़ितों ने गली की ओर भागकर अपनी जान बचा ली। यह पूरी घटना गांव के एक CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस जांच अधिकारी शेर सिंह ने बताया कि गांव करमन निवासी धर्मेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव के ही मनोज की कार में CNG भरवाने के बाद अपने चाचा के बेटे राजेश के घर के बाहर खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार आई20 कार वहां से गुजरी और थोड़ी ही देर बाद वापस लौट आई। कार से तीन युवक बाहर निकले, जिनमें दो की पहचान गांव निवासी डालू उर्फ डालचंद और भोला निवासी लिखी के रूप में हुई है। दोनों के हाथों में पिस्तौल थी, जबकि तीसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। 

धर्मेंद्र के मुताबिक, जब आरोपी उनकी ओर बढ़े तो उन्होंने तुरंत खतरे को भांपते हुए अपनी कार मोड़ी और गली की ओर भागने लगे। इसी दौरान दो आरोपियों ने उन पर चार-पांच राउंड फायरिंग कर दी, जबकि तीसरे युवक ने कार पर डंडे से हमला किया।

पुरानी रंजिश का मामला, जानलेवा हमला बताया

पीड़ित ने दावा किया कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया और उनकी जान लेने की कोशिश की गई। इस पूरी वारदात की CCTV फुटेज पुलिस के हाथ लगी है, जो जांच में मददगार साबित हो सकती है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

पुलिस ने धर्मेंद्र की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले, हथियारों के प्रयोग और सार्वजनिक शांति भंग करने जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और गोलीबारी के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

जिले में बढ़ते अपराध, पुलिस पर उठ रहे सवाल

यह घटना जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है। लगातार बढ़ रहे अपराधों और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!