Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 May, 2025 05:03 PM

गोहाना में एक सड़क हादसे में ऑटो और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में एक सड़क हादसे में ऑटो और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों को गोहाना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के समय ऑटो में गेहूं की बोरियां भरी हुई थी। वहीं, कार में चार लोग सवार थे। दोनों वाहनों की बुटाना मंदिर के पास आमने-सामने टक्कर हुई। इस सड़क हादसे में ऑटो मे सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव राणा खेड़ी के अशोक के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, घायल व्यक्तियों का इलाज खानपुर मेडिकल में जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)