Haryana: आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, हरियाणा सरकार ने इस तारीख तक बढ़ाई एग्रीमेंट की तारीख
Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 May, 2025 04:00 PM

हरियाणा सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की अनुबंध अवधि को एकमुश्त आधार पर 30 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
डेस्कः हरियाणा सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की अनुबंध अवधि को एकमुश्त आधार पर 30 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) द्वारा 25 मार्च को जारी लेटर में दी गई शर्तें पूरी करनी होगी। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा इस आशय का एक पत्र जारी किया गया है।
राज्य सरकार ने 28 फरवरी, 2025 को जारी निर्देशों के तहत स्वीकृत पदों के विरुद्ध नियोजित भाग-2 कर्मचारियों की अनुबंध अवधि को 1 जनवरी से 31 मार्च (3 महीने) तक बढ़ाने का निर्णय लिया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)