KMP एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में गई एक व्यक्ति की जान, कैंटर और ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर

Edited By Manisha rana, Updated: 01 Jun, 2023 03:02 PM

one person died in a road accident on kmp expressway

केएमपी यानी कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस -वे पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : केएमपी यानी कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस -वे पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तेज रफ्तार कैंटर और ट्रक की टक्कर के कारण हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। वहीं घायल को भी इलाज के लिए सामान्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। 
PunjabKesari

मृतक की पहचान मूल रूप से बिहार के रहने वाले सीताराम के रूप में हुई है। सीताराम बहादुरगढ़ की एक रबड़ फैक्ट्री में गाड़ी पर सहायक का काम करता था। वह आज गाड़ी में सवार होकर भिवाड़ी से खरखोदा की तरफ जा रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक सड़क पर लेन चेंज कर ली। जिसकी वजह से कैंटर ट्रक से टकरा गया और सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बबलू को भी चोटें आई हैं। जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। फिलहाल सामान्य अस्पताल में मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है। इतना ही नहीं परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!