Edited By Gourav Chouhan, Updated: 03 Sep, 2022 09:24 PM

शहर के घिकाड़ा पंप हाउस में सुबह 11 बजे प्रवासी मजदूरों के 5 बच्चे समेत युवक नहाने के लिए गए थे। इस दौरान अचानक से पंप हाउस की मोटर चलाने पर नहर में बहाव तेज हो गया और 4 बच्चे बह गए। राहगीरों की ममद से 2 को बचा लिया गया। जबकि 21 वर्षीय युवक डूब गया।
चरखी दादरी(नरेंद्र): शहर के घिकाड़ा पंप हाउस में सुबह 11 बजे प्रवासी मजदूरों के 5 बच्चे समेत युवक नहाने के लिए गए थे। इस दौरान अचानक से पंप हाउस की मोटर चलाने पर नहर में बहाव तेज हो गया और 4 बच्चे बह गए। राहगीरों की ममद से 2 को बचा लिया गया। जबकि 21 वर्षीय युवक डूब गया। एक बच्चों को घायल अवस्था में पीजीआई में भर्ती कराया।
वहीं नहाने आए केहर सिंह का कहना है कि पंप हाउस से अधिक पानी आने के कारण युवक डूब गया व मुझे यहां से गुजरने वाले लोगों ने बचा लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व गोताखोर टीम मौके पर पहुंची और बचाव का कार्य शुरू किया। गोताखोरों ने 21 वर्षीय युवक को मृत अवस्था में नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज करके युवक को पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल भेज दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)