Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 19 Nov, 2024 10:45 PM
सोहना-तावडू मार्ग की घाटी में मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार वकील की दर्दनाक मौत हो गई। वकील दिल्ली से तावडू एक शादी समारोह में आया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम...
गुड़गांव,(ब्यूरो): सोहना-तावडू मार्ग की घाटी में मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार वकील की दर्दनाक मौत हो गई। वकील दिल्ली से तावडू एक शादी समारोह में आया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दिल्ली के शकरपुर-लक्ष्मीनगर में रहने वाला पंकज यूपी के मेरठ में वकालत करता था। वह सोमवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से तावडू आया था। मंगलवार की अल सुबह पंकज एडवोकेट वापस घर लौट रहा था। उसकी कार तावडू से सोहना घाटी में नीचे की तरफ आ रही थी। इसी दौरान मोड पर उसकी कार का संतुलन बिगड़ा और कार करीब 70 मीटर गहरी खाई में नीचे जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी अजय भड़ाना ने बताया कि मामले में शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। एसएमओ सुधीर ने बताया कि सर में चोट लगने के कारण एडवोकेट की मौत हुई है।