Edited By Mohammad Kumail, Updated: 23 Mar, 2023 04:12 PM

राजनीति में मर्यादा बेहद जरूरी है। कोर्ट ने राहुल गांधी को दिखाया है कि मर्यादा में रहना चाहिए। ये कहना है भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का...
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : राजनीति में मर्यादा बेहद जरूरी है। कोर्ट ने राहुल गांधी को दिखाया है कि मर्यादा में रहना चाहिए। ये कहना है भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का। ओमप्रकाश धनखड़ बहादुरगढ़ के मांडौठी गांव में झज्जर युवा मोर्चा द्वारा आयोजित शहीद सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे थे। यंहा उन्होंने राहुल गांधी को मानहानि के मामले में हुए 2 साल की सजा पर भी बात रखी है। धनखड़ ने कहा कि राहुल गांधी बिना मर्यादा की बात करते हैं। राहुल की बिना मर्यादा की बातों से देश आहत है और अभी भी देश उनकी माफी का इंतजार कर रहा है लेकिन उन्होंने अभी तक माफी नही मांगी है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने अपने फैसले से दिखाया है की मर्यादा में रहना चाहिए।
ओमप्रकाश धनखड़ ने युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवीन बंटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को अपनी भावांजलि भी भेंट की। उन्होंने जनसभा में शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव से जुड़े ऐतिहासिक किस्से भी सुनाए। उन्होंने कहा कहा शहीदों की शहादत देश के ह्रदय में बड़ा स्थान रखती है। उन्होंने कहा कि वीरों को याद करने से देश की ओजस्विता बढ़ती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)