अधिकारियों के साथ पहली ही बैठक में पार्षदों ने उठाया बेसहारा पशुओं और सीवर की समस्या का मुद्दा

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 03 Apr, 2025 03:49 PM

officials and newly elected counselors take meeting in mcg office

चुनाव के बाद आज नगर निगम अधिकारियों और नव निर्वाचित बैठक में सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशुओं और सीवर जाम का मुद्दा उठ गया। यह बैठक जोन-4 क्षेत्र के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार के कार्यालय में आयोजित की गई।

गुड़गांव, (ब्यूरो): चुनाव के बाद आज नगर निगम अधिकारियों और नव निर्वाचित बैठक में सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशुओं और सीवर जाम का मुद्दा उठ गया। यह बैठक जोन-4 क्षेत्र के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में नवनिर्वाचित पार्षदों ने वार्डों में विकास कार्यों को गति देने, खुले में घूमने वाले बेसहारा पशुओं व बंदरों की समस्या का समाधान करने, मानसून से पूर्व सीवरेज व ड्रेनेज की सफाई कराने, नई स्ट्रीट लाइट लगाने, टूटे हुए सीवर चैंबर व मैनहोल कवर को दुरुस्त कराने तथा बादशाहपुर तालाब के सौंदर्यीकरण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने बैठक के दौरान मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वार्ड पार्षदों व आम जनता के फोन अटेंड करें और उनकी शिकायतों का समाधान पूरी गंभीरता व तत्परता से सुनिश्चित कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

बैठक में वार्ड-16 के पार्षद विक्रमजीत सहित वार्ड-15, 18 व 19 के पार्षदों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा, कार्यकारी अभियंता संजीव, सहायक अभियंता पवन कुमार व यतेन्द्र, कनिष्ठ अभियंता सोनू, कपिल, प्रदीप शर्मा तथा जोनल टैक्सेशन अधिकारी बीएस छोक्कर भी बैठक में मौजूद थे। बैठक के दौरान पार्षदों व उनके प्रतिनिधियों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को संयुक्त आयुक्त के समक्ष रखा, जिस पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

 

संयुक्त आयुक्त ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी पार्षदों के सहयोग से क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानसून से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं, ताकि जलभराव जैसी समस्याओं से बचा जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!