Edited By Manisha rana, Updated: 28 Jan, 2025 09:31 AM

हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना खंड के जेवंत गांव के लोगों के लिए गुड न्यूज आई है।
नूंह : हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना खंड के जेवंत गांव के लोगों के लिए गुड न्यूज आई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने गांव में भरे पानी को निकालने के लिए 3 करोड़ 75 लाख की राशि को मंजूरी दी है।
श्रुति चौधरी ने समाधान के लिए फंड किया जारी
बता दें कि भारी बारिश की वजह से नूंह के जेवंत गांव के हालात बेहद खराब हो गए थे। इस की हालत टापू जैसी हो गई थी। जलभराव के कारण गांव की सड़कें डूब गई थीं तथा लोगों को आने-जाने के लिए भी ट्यूब का इस्तेमाल करना पड़ता था। इसके अलावा बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो गया था। कई महीनों तक ग्रामीणों को बहुत समस्याएं झेलनी पड़ीं। इसके लिए कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अब ये मामला सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के संज्ञान में आया और उन्होंने तुरंत ही इसके समाधान के लिए फंड जारी कर दिया। जेवंत गांव की सरपंच ने बताया कि जलभराव की समस्या काफी पुरानी है। पूरे गांव में पानी भर जाने की वजह से किसान रबी की फसल की बुआई तक नहीं कर पाए। इसके अलावा पशुओं को चारा मिलना भी बंद हो गया।
जलभराव की समस्या होगी पूरी तरह से खत्म
गांव में पानी की निकासी का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। अधाकारियों ने बताया कि गांव में बड़े-बड़े पाइप लगाए जाएंगे, जिसे नहर से जोड़ा जाएगा। अधाकारियों का कहना है कि इससे गांव में जलभराव की समस्या को पूरी तरह से खत्म किया जा सकेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)