नकल और पेपर लीक मामले में ये जिला रहा सबसे आगे, वीवी यादव ने जारी किए आंकड़े

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 01 Apr, 2024 05:36 PM

nuh is at the forefront in copying and paper leak issue

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में जमकर नकल चली। सोनीपत PWD रेस्ट हाऊस पहुंचे हरियाणा शिक्षा बोर्ड चेयरमैन वीपी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कुछ आंकड़े रखे और दावा किया कि अबकी बार पिछले कई सालों की तुलना में हमने नकल रोकने और पेपर लीक की घटनाओं...

सोनीपत (सन्नी मलिक): हरियाणा शिक्षा बोर्ड के साथ-साथ हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री भी लगातार बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित करवाने का दावा लगातार करते है, लेकिन नकल रहित परीक्षा करवाने में शिक्षा विभाग के पसीने छूट जाते है और दावे हमेशा ही हवा हवाई साबित होते है।

इस बार भी हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में जमकर नकल चली। सोनीपत PWD रेस्ट हाऊस पहुंचे हरियाणा शिक्षा बोर्ड चेयरमैन वीपी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कुछ आंकड़े रखे और दावा किया कि अबकी बार पिछले कई सालों की तुलना में हमने नकल रोकने और पेपर लीक की घटनाओं पर अंकुश लगाया।

वीपी यादव ने आंकड़े बताते हुए कहा कि 2022 में 3800, 2023 में 1800 और 2024 में अब तक 760 नकल के मामले सामने आए है। तो प्रदेश में 10 से 12 के परीक्षा केंद्रों से पेपर लीक हुआ। जहां पेपर लीक हुआ, वहां से पेपर रद्द किया। हरियाणा में सबसे ज्यादा पेपर लीक और नकल के मामले नूंह से सामने आए। तो दूसरे नंबर पर सोनीपत जिला रहा, सोनीपत में अबकी बार 68 नकलचियों पर नकेल कसी गई। उन्होंने दावा किया कि आगे की परीक्षाओं में ऐसे ही नकल पर लगाम लगाने के लिए शिक्षा बोर्ड काम करेगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!