नूंह: CIA टीम को मिली बड़ी कामयाबी, तीन नशा तस्कर किए काबू... बरामद हैरोइन की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Jan, 2025 05:30 PM

nuh cia team got big success caught drug smugglers  you will be shocked

नूंह पुलिस की तावडू CIA टीम ने गश्त के दौरान 3 नशा तस्करों को मादक पदार्थ हैरोइन और एक स्कॉर्पियो कार सहित दबोचा है। आरोपियों से 1210 ग्राम मादक पदार्थ मिली है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब...

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह पुलिस की तावडू CIA टीम ने गश्त के दौरान 3 नशा तस्करों को मादक पदार्थ हैरोइन और एक स्कॉर्पियो कार सहित दबोचा है। आरोपियों से 1210 ग्राम मादक पदार्थ मिली है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड रुपए है। रोजका थाना पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

तावडू  CIA प्रभारी ASI महेंद्र कुमार ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए टीम गश्त पर थी। जब टीम नूंह सोहना मार्ग कंवरसीका बस स्टैंड पर मौजूद थी तो उस दौरान सूचना मिली कि तीन तस्कर नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है। जो आज स्कॉर्पियो कार में सवार होकर सोहना की ओर से नशीला पदार्थ लेकर आएंगे। 

टीम को देखकर भागने की कोशिश

सूचना के मुताबिक पुलिस ने सोहना रोड़ रोजका मोड़ पर नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद सोहना की ओर से एक स्कॉर्पियो कार आई। जिसके चालक ने पुलिस को देख भगाने का प्रयास किया। लेकिन 3 युवकों सहित काबू कर लिया गया। पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान मुमताज निवासी रहना, आसिफ निवासी शाहपुर नांगली और आजाद निवासी रहपवा के रूप में हुई। तलाशी लेने पर कार हैंड ब्रेक के नीचे एक पॉलिथीन मिली। जिसमें बरामद पदार्थ की पुष्टि हेरोइन के रूप में हुई। इसका कुल वजन 1 किलो 210 ग्राम था। 

क करोड रुपए है कीमत- सीआईए प्रभारी

सीआईए प्रभारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब एक करोड रुपए तक है। उन्होनें बताया कि जिले में नशे पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश में टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। पहली बार नशा तस्करों से इतनी बडी मात्रा में मादक पदार्थ मिला है। थाना रोजकामेव पुलिस ने इस संदर्भ में तीनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!