कैंटर में भारी मात्रा में खाल बरामद

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 11 May, 2025 07:45 PM

a huge amount of hides recovered from the canter

केएमपी एक्सप्रैसवे धुलावट टोल के समीप एक तेजरफ्तार ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। इस सडक दुर्घटना में तेजरफ्तारी से चल रहे पीछे वाले ट्रक पलट जाने के कारण लाखों की संख्या में गाय की खाल सडक किनारे आ गिरी।

नूंह, (ब्यूरो): केएमपी एक्सप्रैसवे धुलावट टोल के समीप एक तेजरफ्तार ट्रक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। इस सडक दुर्घटना में तेजरफ्तारी से चल रहे पीछे वाले ट्रक पलट जाने के कारण लाखों की संख्या में गाय की खाल सडक किनारे आ गिरी। पुलिस ने 36 घंटे बीत जाने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के मौके पर पहुंचने पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। 

 

 

तावडू के जटवाडा मौहल्ला निवासी सोमदत्त ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि रविवार प्रात: 6 बजे वह किसी कार्य से पलवल की तरफ जा रहा था। जब वह केएमपी हाईवे झरना थाना क्षेत्र रोजका मेव के नजदीक पहुंचा तो लोगों की भीड़ देखी और मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि पहाड़ी में गाय की खाल का ढेर लगा हुआ है। उसने बजरंग दल टीम मोनू मानेसर को इसकी सूचना दी। उसकी टीम के सदस्य मौके पर आ गए। उन्होंने मामले की छानबीन की तो पता चला कि गत 9 मई को रात्रि डेढ बजे के लगभग यहां दुर्घटना हुई थी।

 

जो ट्रक में से लगभग 40-50 टन गाय की खाल मिली। गाडी गुजरात से मेरठ की तरफ जा रही थी और यहां पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। वहां पर गाडी का मालिक व खाल को अपना बताने वाले 2 व्यक्ति खडे थे। जिसकी सूचना पुलिस को 112 नम्बर पर दी और तीनों को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। रोजकामेव थाना प्रभारी अमन बेनीवाल ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है। मेडीकल जांच के बाद जो कार्रवाई बनती है वह की जाएगी। अभी इस संदर्भ में कोई मामला दर्ज नहीं है। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!