Edited By Manisha rana, Updated: 23 Mar, 2025 10:20 AM

अगर आपके पास भी वाहन है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
हरियाणा डेस्क: अगर आपके पास भी वाहन है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। बता दें एक अप्रैल से हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना महंगा हो रहा है। हर टोल प्लाजा पर मौजूदा दरों में 4 से 5 फीसदी के बीच बढ़ोतरी होने की संभावना है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा टैक्स की दरे बढ़ाने की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल 2025 से टोल की नई दरें लागू होंगी। हालांकि इससे एक सप्ताह पहले ही सभी टोल प्वाइंट पर मौजूदा दर के आधार पर अगले दर में वृद्धि होती है। 1 अप्रैल से वाहन चालकों को अपनी जेब कुछ और ढीली करनी होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)