Edited By Isha, Updated: 26 Jun, 2024 11:49 AM
हरियाणा में उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में एडमिशन हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। विद्यार्थी अब 30 जून तक दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा डेस्कः हरियाणा में उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में एडमिशन हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। विद्यार्थी अब 30 जून तक दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें की मंगलवार को महाविद्यालयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम दिन था। कई महाविद्यालयों में अंतिम दिन होने के कारण अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा विद्यार्थी पहुंचे। हालांकि पोर्टल के रुक-रुककर चलने से उन्हें आवेदन करने में परेशानी हुई। यही कारण रहा कि मंगलवार तक कॉलेजों में निर्धारित सीट से 50 फीसदी तक ही आवेदन प्राप्त हुए। इसे देखते हुए उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है।