Edited By Manisha rana, Updated: 14 Nov, 2024 11:24 AM
कैथल में भाजपा के नवनियुक्त जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल शपथ लेने के अगले ही दिन एक्शन मोड में दिखाई दिए।
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल में भाजपा के नवनियुक्त जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल शपथ लेने के अगले ही दिन एक्शन मोड में दिखाई दिए। उन्होंने जिला परिषद के सभागार में उनके कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक बुलाई। जिसमें सभी से उनके दायित्व तथा उनके कार्यों के बारे में फीडबैक लिया। इसके बाद चेयरमैन ने बैठक के दौरान सबसे पहले कर्मचारियों को आदेश दिए कि जिले के सभी गांवों में साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू होना चाहिए। इसके साथ ही गांवों में सड़क, गली से लेकर पीने के पानी और उसकी निकासी की व्यवस्था सुचारू रूप से हो।
गांवों के जोहड़ों में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। ज्यादातर जोहड़ गंदगी से भरे पड़े है, जिनकी सफाई और निकासी को लेकर एक हफ्ते के अंदर उन्हें रिपोर्ट दें। इसके अलावा गांवों में जो समस्या जिस भी विभाग से संबंधित है, उस विभाग के अधिकारी को साथ मौके पर बुलाकर उसका समाधान करवाए। जो समस्या जिला स्तर या सरकार के लेवल की है, उसके बारे में भी अपनी विस्तृत रिपोर्ट बना कर दें, ताकि उस समस्या को सरकार के पास भेज कर लोगों को उससे निजात दिलाई जा सके।
गांवों की फिरनियों पर लगे सभी बिजली के खंभों पर किया तिरंगा पेंट
चेयरमैन ने कहा कि प्रायः गांवों की फिरनियों पर लगे बिजली के खंभों पर राजनीतिक व अन्य विज्ञापन लिखे हुए हैं। जिनको मिटाकर उनकी जगह तिरंगा पेंट किया जाए। इससे गांव की शोभा तो बढ़ेगी ही साथ ही गांव में देशभक्ति मय माहौल बनेगा। उन्होंने कर्मचारियों को इस कार्य को करने के लिए विशेष बजट बनाने के आदेश दिए।
कार्यालय में रखी जाएगी शिकायत एवं सुझाव पेटी: चेयरमैन
चेयरमैन कर्मवीर ने बैठक के दौरान कर्मचारियों आदेश दिए कि जिला परिषद कार्यालय में एक शिकायत एवं सुझाव पेटी लगाई जाए। जिसमें जिले का कोई भी नागरिक अपनी शिकायत या फिर सुझाव उसमें डाल सके। वह स्वयं हफ्ते में एक बार शिकायत पेटी को खोलकर देखेंगे। उसमें लोगों द्वारा जो शिकायत या सुझाव दिए जाएंगे उन पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा।
महीने में एक अधिकारी या कर्मचारी को किया जाएगा सम्मानित: चेयरमैन
चेयरमैन कर्मबीर कौल ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी मंशा है कि कैथल जिला परिषद का नाम अब विकास कार्यों में नंबर एक पर चमके। पिछले दो सालों से जो विकास कार्य रुके हुए हैं अधिकारी व कर्मचारी उनका पूरा करने के लिए की जान से जुट जाएं। जो अधिकारी या कर्मचारी अच्छा काम करेगा उनमें से महीने में एक कर्मचारी को सम्मानित किया जाएगा। इसमें स्वीपर से लेकर तमाम बड़े अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
बता दें कि पिछले साल 26 सितंबर 2023 को हाउस की आखिरी मीटिंग बुलाई थी। जिसमें 13 करोड से अधिक के 208 विकास कार्यों पर चर्चा हुई थी। सरकार की तरफ से जिला परिषद को विकास कार्यों के लिए 13.50 करोड रुपए की राशि का बजट मिला था। परंतु विभाग इस राशि में से केवल दो से ढाई करोड रुपए ही विकास कार्यों पर खर्च कर पाया। इसका मुख्य कारण पूर्व चेयरमैन दीपक मलिक जाखौली और भाजपा पार्षदों के बीच हुई राजनीतिक खींचतान रहा। जिसका खामियाजा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को भुगतना पड़ा। इस वजह से गांवों में विकास कार्यों का पहिए थम रहा, जो विकास कार्य चले हुए थे वह भी पूरे नहीं हो पाए। अब सर्व सम्मति से भाजपा समर्थित नया चेयरमैन बनने के बाद जिला वासियों को विकास कार्यों के होनी की उम्मीद जगी है।
जिले को नया चेयरमैन मिलने के बाद अब गांवों में लंबे अरसे से रुके हुए 50 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी। अगले हफ्ते हाउस की मीटिंग में नए विकास कार्य करवाने के लिए सभी पार्षदों को 60 करोड़ों रुपए की ग्रांट भी जारी की जाएगी। इनमें गांवों की गली,चौपाल, स्ट्रीट लाइट और सड़क निर्माण सहित अन्य विकास कार्य शामिल है। इसको लेकर चेयरमैन कर्मबीर कौल ने अधिकारियों से विचार विमर्श कर सभी 21 वार्ड में विकास कार्यों के लिए समान रूप से दिए जाने वाली राशि का खाका तैयार कर लिया है। हाउस की मीटिंग के बाद कागजी कार्रवाई पूरी होते ही सभी विकास कार्यों की निवेदन सूचना जारी की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)