अब प्राइवेट बसों पर लगेगी लगाम, मान्य होंगे सभी पास, रूल तोड़ा तो परमिट होगा रद्द

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Sep, 2025 02:37 PM

now private buses will be controlled all passes will be valid

हरियाणा के कई जिलों में सहकारी समिति की परमिट वाली बसों में निजी बस संचालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही थी। छात्रों के बस पास और बुजुर्गों को मिलने वाली 50 प्रतिशत किराए में छूट को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा था।

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : दादरी जिले सहित हरियाणा के कई जिलों में सहकारी समिति की परमिट वाली बसों में निजी बस संचालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही थी। छात्रों के बस पास और बुजुर्गों को मिलने वाली 50 प्रतिशत किराए में छूट को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा था। सरकार की हिदायतों के बावजूद शिकायतें लगातार सामने आती रहीं। दादरी जिले के जुई-बाढड़ा रूट पर तो कई बार छात्रों और बस परिचालकों के बीच बहस और विवाद की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं बुजुर्ग भी रोड़वेजकर्मियों को उनसे पूरा किराया वसूलने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत कर चुके हैं।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरटीए विभाग ने एक्शन शुरू किया है। टीआई राजकुमार ने साफ कहा है कि हरियाणा रोडवेज में लागू सभी नियम परमिटधारी बसों पर भी अनिवार्य होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि हैप्पी कार्ड को छोड़कर छात्रों के पास मान्य होंगे और वरिष्ठ नागरिकों को किराए में आधी छूट मिलेगी। यदि संचालक नियमों की अनदेखी करते हैं तो उनका परमिट रद्द किया जा सकता है।

इसी बीच सतनाली-तोशाम रूट पर चलने वाली बस का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें काकड़ौली निवासी छात्र संदीप और बस कंडक्टर के बीच बहस दिखाई दे रही है। छात्र ने पास दिखाया, लेकिन कंडक्टर ने उसे मानने से इंकार कर दिया और किराया देने की मांग की। ड्राइवर भी विवाद में शामिल हो गया और छात्र से ऊंची आवाज में बात करने लगा। छात्र का आरोप है कि न सिर्फ उसका पास अस्वीकार किया गया बल्कि उसे धमकी भी दी गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!