Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Jun, 2025 08:26 PM

कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ़ पपला गुर्जर को 5 क्रिमिनल केसों में कोर्ट ने बरी कर दिया है। पपला गुर्जर को नारनौल की सेशन कोर्ट ने पांचों केसों से बरी कर दिया है। गुर्जर को महेंद्रगढ़ की कई अदालतों ने दोषी ठहराया था।
नारनौल (भालेंद्र यादव) : कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ़ पपला गुर्जर को 5 क्रिमिनल केसों में कोर्ट ने बरी कर दिया है। पपला गुर्जर को नारनौल की सेशन कोर्ट ने पांचों केसों से बरी कर दिया है। गुर्जर को महेंद्रगढ़ की कई अदालतों ने दोषी ठहराया था। दोषी ठहराए जाने पर पपला गुर्जर ने नारनौल की सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। शुक्रवार को पपला गुर्जर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये पेश हुआ था। जिस पर हरियाणा-राजस्थान में हत्या, लूट, फिरौती जैसे संगीन मामले दर्ज थे। फिलहाल वह भौंडसी जेल में बंद है।
जानिए कौन है पपला गुर्जर
कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ़ पपला गुर्जर है, जो कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसका जन्म हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के खरौली गांव में हुआ था। पपला के पिता चाहते थे कि वह सेना में भर्ती हो। इसलिए उसने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सेना में जाने की तैयारी शुरू की थी। हालांकि, पहलवानी के शौक ने उसे अपराध की दुनिया की ओर मोड़ दिया।
गुरु की हत्या का बदला लेने के लिए बना गैंगस्टर
पपला का आपराधिक जीवन तब शुरू हुआ जब वह अपने गुरु शक्ति सिंह उर्फ दूधिया की हत्या का बदला लेने में जुट गया। 2014 में संदीप उर्फ फौजी, उसकी मां, मामा और नाना की हत्या के आरोप में उसका नाम सामने आया। इसके अलावा, 2016 में उसे अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। 2017 में वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया, जब उसके साथियों ने अलवर के बहरोड़ थाने पर हमला कर लॉकअप तोड़ दिया।
प्रेमिका के साथ किया गिरफ्तार
28 जनवरी 2021 को पपला को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया गया, जहां वह अपनी प्रेमिका के साथ छिपा हुआ था। वर्तमान में वह गुरुग्राम की भौंडसी जेल में बंद है और कई मामलों में सजा काट रहा है, जिसमें 2014 के एक हत्याकांड के लिए आजीवन कारावास भी शामिल है। हालांकि आज 5 मामलों में नारनौल की अदालत ने पपला को बरी कर दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)