पत्नी के उत्पीड़न के आरोप में सफीदों एसडीएम को नोटिस, महिला आयोग ने किया तलब

Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 Feb, 2025 07:51 PM

notice to safidon sdm on charges of harassing his wife

हरियाणा महिला आयोग ने पत्नी के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप में सफीदों के एसडीएम को नोटिस जारी करके 11 फरवरी को तलब किया है। इस मामले में एसडीएम की पत्नी एवं शिकायतकर्ता महिला भी हरियाणा सरकार की अधिकारी हैं।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा महिला आयोग ने पत्नी के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप में सफीदों के एसडीएम को नोटिस जारी करके 11 फरवरी को तलब किया है। इस मामले में एसडीएम की पत्नी एवं शिकायतकर्ता महिला भी हरियाणा सरकार की अधिकारी हैं। पीड़ित महिला अधिकारी द्वारा अपने पति के विरूद्ध यह शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष दर्ज करवाई गई थी।

राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से हरियाणा महिला आयोग को इस मामले में कार्रवाई करके रिपोर्ट दायर करने को कहा गया है। हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनु भाटिया के अनुसार हरियाणा की एक महिला अधिकारी द्वारा अपने पति के विरूद्ध उत्पीड़न की शिकायत दी गई थी। शिकायत के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन न तो उसमें आगे की कार्रवाई की गई और मामला दर्ज करते समय अपराध के अनुसार धाराएं नहीं लगाई गई। जिसके चलते हरियाणा महिला आयोग ने अब एसडीएम सफीदों पुलकित मल्होत्रा तथा उनकी मां को नोटिस जारी करके 11 फरवरी को आयोग के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाने के लिए कहा है। 

इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस के एसपी से भी इस केस में स्टेटस रिपोर्ट मांग ली गई है। रेनु भाटिया ने बताया कि उनके द्वारा शिकायत का अध्ययन किया गया है। जिसमें ऐसे संकेत मिले हैं कि अपराध के अनुसार पुलिस कार्रवाई में खामी रही है। उन्होंने कहा क आरोपी अधिकारी के बयान दर्ज होने तथा चंडीगढ़ पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!