Edited By Saurabh Pal, Updated: 06 Oct, 2024 04:29 PM
जिले के लोगों के लिए 7 से 9 अक्टूबर तक मुश्किल भरे होंगे। दरअसल रेनीवाल लाइन को जोड़ने के चलते 48 घंटे तक शहर में पानी नहीं आएगा। 7 अक्टूबर सुबह 9 से 9 अक्टूबर सुहब 9 बजे तक रेनीवेल लाइन का काम चलेगा...
फरीदाबादः जिले के लोगों के लिए 7 से 9 अक्टूबर तक मुश्किल भरे होंगे। दरअसल रेनीवाल लाइन को जोड़ने के चलते 48 घंटे तक शहर में पानी नहीं आएगा। 7 अक्टूबर सुबह 9 से 9 अक्टूबर सुहब 9 बजे तक रेनीवेल लाइन का काम चलेगा। इसके बाद पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी।
एफएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि यमुना नदी से रेनीवेल लाइन कई गांव से होती हुई बूस्टर तक पहुंचती है। लाइन नंबर दो बहादुरपुर गांव से होकर निकल रही है। 900 एमएम की इस लाइन के 500 मीटर के हिस्से को बदलने का काम चल रहा है। इसलिए लाइन से पानी बंद करना जरूरी है।
इस लाइन से सेक्टर-सात, आठ, सेक्टर-24, सेक्टर-25, त्रिखा कॉलोनी, शिव कॉलोनी, चावला कॉलोनी, मुजेसर, धोबी घाट, शहीद पार्क जुड़े हुए हैं। उधर सेक्टर-29 चौक से एनएचपीसी मोड़ बाईपास रोड़ तक अतिरिक्त 600 मिमी लाइन के कनेक्शन के लिए पेयजल सप्लाई बंद करनी होगी।
वहीं कुछ ऐसे इलाके भी हैं जहां 8 अक्टूबर सुबह 9 बजे से 9 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक 24 घंटे सप्लाई बंद रहेगी। यह लाइन नंबर सात है। इस लाइन से बड़खल विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-45, सेक्टर-40, सेक्टर-39, सेक्टर-41, ग्रीनफील्ड कॉलोनी, मेवला महाराजपुर गांव, सूरजकुंड जुड़े हुए हैं।