Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Mar, 2025 09:39 PM

कुरुक्षेत्र में रविवार को NHM कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम आवाज का घेराव किया। जिस पर भारी पुलिस बल और लाठीचार्ज और वॉटर कैनन से भीड़ को तीतर-बीतर किया गया। बाद में NHM कर्मचारियों ने अपनी मांगों लेकर जिला उपायुक्त नेहा सिंह को...
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र में रविवार को NHM कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम आवाज का घेराव किया। जिस पर भारी पुलिस बल और लाठीचार्ज और वॉटर कैनन से भीड़ को तीतर-बीतर किया गया। बाद में NHM कर्मचारियों ने अपनी मांगों लेकर जिला उपायुक्त नेहा सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
रविवार को हजारों NHM कर्मचारियों ने कुरुक्षेत्र में सीएम सैनी के आवाज को घेराव किया करना चाहा लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने लाठीचार्ज किया, वहीं वॉटर कैनन से प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया गया। हालांकि इस भीड़ को हटाने के लिए पुलिस बल को कड़ी मशक्त करनी पड़ी। यहां NHM कर्मचारियों अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं जिला उपायुक्त नेहा सिंह मौके पर पहुंचकर मांगों को मानने का भरोसा दिलाया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)