Edited By Mohammad Kumail, Updated: 16 Jul, 2023 04:12 PM
शहर के संजय कॉलोनी में रहने वाले नवीन सिंह की बेटी सविता की मौत की खबर ने परिवार को हिला कर रख दिया है। 5 महीने पहले कविता की शादी बड़े धूमधाम के साथ गाजियाबाद के रहने वाले कृष्ण से हुई थी...
फरीदाबाद (अनिल राठी) : शहर के संजय कॉलोनी में रहने वाले नवीन सिंह की बेटी सविता की मौत की खबर ने परिवार को हिला कर रख दिया है। 5 महीने पहले कविता की शादी बड़े धूमधाम के साथ गाजियाबाद के रहने वाले कृष्ण से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि एक महीना पहले ससुराल में जेवरात की चोरी हुई थी जिसका पूरा इल्जाम सविता पर लगाया गया और इस एवज में परिजनों से 25 लाख रुपए की मांग की। ससुराल पक्ष ने फोन पर उन्हें बताया कि बबीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है जबकि परिजनों का सीधा आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। हालांकि परिजनों के बयानों के आधार पर गाजियाबाद पुलिस ने धारा 498ए और धारा 304बी के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है, जिसका आज सुबह परिजनों ने फरीदाबाद में दाह संस्कार कर दिया।
सविता की बड़ी बहन चेतना और पिता नवीन सिंह की मानें तो 5 मार्च 2023 को सविता की शादी गाजियाबाद के रहने वाले कृष्ण से हुई थी और हाल ही में एक महीना पहले घर के जेवरात की चोरी हो गई थी। जिसका सारा इल्जाम सविता पर लगाया गया और दबाव डाला गया कि वह अपने बाप से 25 लाख लेकर आए। उन्होंने बताया कि सविता के साथ ससुर जयपुर में रहते हैं जबकि गाजियाबाद में सविता के पति और छोटी ननंद ही रहते हैं। चोरी के इलजाम के बाद सविता फरीदाबाद आ गई और फिर बाद में समझौता हुआ कि सविता को जो मायके से जेवरात मिले थे वह उसे नहीं दिए जाएंगे। इसके बाद सविता को उसके सास-ससुर जयपुर ले गए और कल ही वह सविता को लेकर जयपुर से उनके घर पहुंचे थे और दो-तीन घंटे रुकने के बाद गाजियाबाद रवाना हो गए। उसके बाद परिजनों को सूचना मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जबकि उनकी बेटी कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकती बल्कि उसकी हत्या की गई है।
नवीन सिंह ने बताया कि जब वह गाजियाबाद पहुंचे तो उसका शव नीचे रखा हुआ था और पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस के अनुसार उनके दमाद को पकड़ लिया गया है जबकि उन्होंने अपनी आंखों से कुछ नहीं देखा। नवीन सिंह ने कहा कि अब वह दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई चाहते हैं।
क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद जय वीर खटाना भी देर रात लोगों के साथ मृतका के घर पहुंचे और कहा कि उन्होंने गाजियाबाद पुलिस से फोन पर बात की है जिसमें उन्हें बताया गया है कि एफआईआर दर्ज करके मृतका के पति को हिरासत में लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)